[29/09, 8:34 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 30 सितंबर *
कार की चपेट में आने 6 वर्षीय बालक घायल हुआ।
कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गिरधारीपुरा की पुलिया के नजदीक बुधवार की सुबह करीब साढे 7 बजे सड़क पार करने के दौरान कार की चपेट में आने से रचित पुत्र राधेश्याम निवासी मोहल्ला गिहार नगर घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुचे परिजनों ने रचित को घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पातल ले गए।घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क किनारे खड़े टेम्पो के पीछे से निकला रचित बिधूना की तरफ जा रही कार की चपेट आ गया। कार सवार लोगो द्वारा रचित के परिजनों को उपचार कराने का आश्वासन दिया गया।
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[29/09, 8:39 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 29 सितंबर*
पुलिस ने जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया।
उपनिरीक्षक कासिफ के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत कांशीराम कॉलोनी के नजदीक मंगलवार की रात करीब 10 बजे जुआ खेल रहे नगला गुदे के राजेंश कुमार,योगेंद्र कुमार, स्टेशन रोड़ के इरफान व इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी के फारुखदीन को गिरफ़्तार किया गया,पकड़े गए व्यक्तियों की जामा तलाशी में 620 रुपये व फड़ से 2060 रुपये सहित कुल 2680 रुपये के अलावा ताश के पत्तो की गड्डी बरामद की गई।पकड़े गए लोगो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई।
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[29/09, 8:42 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 29 सितंबर *
पुलिस ने शातिर को तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा।
प्रभारी निरीक्षक बी एस सिरोही के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी की तलाश के अभियान के अंतर्गत बीती मंगलवार की रात गस्त के दौरान क्षेत्र अंतर्गत गाँव टडा तिगड्डा चौराहे पर उपनिरीक्षक मुनीश्वर सिंह व उपनिरीक्षक कासिफ हनीफ मय हमराही के चेकिंग कर रहे थे, चैकिंग के दौरान रात करीब साढ़े तीन बजे तुरैया मार्ग से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम-पता सनी उर्फ शैलेन्द्र कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी बेटियापुर भरथना बताया, जामातलाशी में उंसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो कारतूस बरामद होने पर उंसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ जिला झांसी के थाना पूछ में मुकद्दमा अपराध संख्या 4/14 के तहत 395,342,412,420,468,467 व 471 के तहत मामला दर्ज के अलावा भरथना थाने में मुकदमा अपराध संख्या 275/13 के तहत 3(1) गेंगस्टर अधिनियम, मुकदमा अपराध संख्या 230/13 के अंतर्गत धारा 457,380 व 411, मुकदमा अपराध संख्या 235/13 के अंतर्गत धारा 307,मुकदमा अपराध संख्या 236/13 के अंतर्गत 457,380 व 411, मुकदमा अपराध संख्या 57/16 के अंतर्गत धारा 379,411, मुकदमा अपराध संख्या 319/18 के अंतर्गत धारा 394, मुकदमा अपराध संख्या 374/ 18 के अंतर्गत 4/25 ए एक्ट,मुकदमा अपराध संख्या 311/ 19 के अंतर्गत धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट मामले
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*