November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा29जून*घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराना भी पुण्य कार्य : जय प्रकाश सिंह एसएसपी इटावा

इटावा29जून*घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराना भी पुण्य कार्य : जय प्रकाश सिंह एसएसपी इटावा

इटावा29जून*घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराना भी पुण्य कार्य : जय प्रकाश सिंह एसएसपी इटावा

इटावा एसएसपी ने रास्ते में घायल माँ बेटे को सरकारी गाड़ी से हास्पिटल में कराया भर्ती

(सुघर सिंह सैफई )

इटावा । घायलों को रास्ते में तड़पता हुआ ना छोड़े, देश के हर नागरिक का कर्तव्य है रास्ते में कहीं दुर्घटना होती है और कोई घायल तो वे उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचा कर भर्ती करायें। इससे न सिर्फ घायल की जान बचाई जा सकती है बल्कि कई परिवारों को भी जीवन बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।

कल यह संदेश इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल माँ बेटे को अपनी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती कराकर आम जनमानस को दिया।

कल सरकारी कार्य से जाते हुए जसवंतनगर इटावा के बीच में सड़क दुर्घटना में रोड के किनारे पड़े घायल माँ बेटे को एसएसपी ने अपनी गाड़ी से अस्पताल में पहुंचाया और बाद में भी चिकित्सकों से फोन करके हाल-चाल लिए। एसएसपी ने कहा कि हर आम नागरिक का कर्तव्य है कि वह घायलों को तड़पता हुआ ना छोड़े घायलों के खून से अगर गाड़ी गंदी होती है तो गाड़ी तो साफ की जा सकती है लेकिन अगर आपके द्वारा छोड़े गए उसका घायल के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो आप अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाएंगे। घायल को समय रहते चिकित्सा उपलब्ध कराना भी पुण्य का कार्य है। इससे न सिर्फ घायल का जीवन बचता है बल्कि उस पर आश्रित रहने वाले उसके परिजनों का भी जीवन सुखमय बन जाता है। आपको उनकी दुआएँ मिलेंगी। इसलिए रास्ते में कभी भी अगर कोई घायल व्यक्ति दिखाई दे तो उसे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में अपनी एवं भूमिका निभाए।