October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा28जनवरी*नेहरू युवा केंद्र की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, वालीवाल मैच सारंगपुर जीती*

इटावा28जनवरी*नेहरू युवा केंद्र की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, वालीवाल मैच सारंगपुर जीती*

इटावा28जनवरी*नेहरू युवा केंद्र की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, वालीवाल मैच सारंगपुर जीती*

इटावा, नेहरु युवा केंद्र इटावा द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता महात्मा ज्योतिवा फुले स्टेडियम इटावा में आयोजित की गयी जिसमें वालीवाल प्रतियोगिता, कबड्डी, दौड़, ऊँची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं l वालीवाल प्रतियोगिता में सारंगपुर की टीम प्रथम व सराय दयानत की टीम द्वितीय स्थान पर रही l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री रवींद्र कुमार (सहायक अभियंता सिचाई विभाग) व विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट एवं नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी जी विजेता व उप विजेता खिलाडियों को ट्रेक शूट व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l इस मौके पर मुख्य अतिथि रवींद्र कुमार ने कहा कि युवा वर्ग को खेलकूद के सजग रहना चाहिए l उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ सहभागिता करें l खेल के साथ साथ स्वास्थ्य पर असर होगा l कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया l लेखाकार श्रवण कुमार बाथम ने आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर अजय पाल सिंह यादव, शांति स्वरूप, विजय शंकर चौधरी, नंदिता तिवारी, प्रियंका राजपूत, पंकज कुमार, दीपक तिवारी आदि युवा उपस्थित थे l