July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा27अगस्त*संयुक्त प्रेस क्लब इटावा का पुनर्गठन हुआ*

इटावा27अगस्त*संयुक्त प्रेस क्लब इटावा का पुनर्गठन हुआ*

इटावा27अगस्त*संयुक्त प्रेस क्लब इटावा का पुनर्गठन हुआ*

*सुधीर मिश्र अध्यक्ष,अमित मिश्रा महामंत्री,वेदव्रत गुप्ता कोषाध्यक्ष बने*

*इटावा।पत्रकार हितों के संरक्षण एवं उनकी एकजुटता को मजबूत बनाए जाने के उद्देश्य को लेकर संयुक्त प्रेस क्लब इटावा की बैठक प्रकाश टॉकीज के निकट स्थित ब्रिटिश इंस्टीट्यूट पर संपन्न हुई जिसमें कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर सुधीर मिश्र को अध्यक्ष, अमित मिश्रा को महामंत्री तथा वेदव्रत गुप्ता को संगठन का कोषाध्यक्ष बनाया गया।*

*संयुक्त प्रेस क्लब इटावा के संयोजक/संरक्षक गणेश ज्ञानार्थी के मार्गदर्शन एवं संचालन में संपन्न हुई इस बैठक में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र भसीन ने संगठन में अब तक महामंत्री का दायित्व संभाल रहे सुधीर मिश्र का नाम नए अध्यक्ष पद हेतु रखा जिसका समर्थन अतुल वीएन चतुर्वेदी समेत सभी ने करतल ध्वनि से किया।इसके साथ ही पुनर्गठित हुई कार्यकारिणी में अमित मिश्रा महामंत्री,अतुल वीएन चतुर्वेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,हरिओम त्रिवेदी उपाध्यक्ष,रघुवीर यादव उपाध्यक्ष, वेदव्रत गुप्ता कोषाध्यक्ष,प्रमोद दीक्षित संगठन मंत्री बनाए गए।*

*बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार आनंद स्वरूप त्रिपाठी ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि संगठन में सूचना मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुरूप ही मीडिया क्षेत्र के अधिकृत व्यक्तियों को जोड़ा जाए ताकि पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण कराने में कोई असुविधाजनक स्थित का सामना न करना पड़े।*

*स्वतंत्र पत्रकार एवं संगठन के संयोजक गणेश ज्ञानार्थी ने कहा कि शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर लगाकर ग्रामीण पत्रकारों को भी संगठन से जोड़ा जाएगा।*

*नवनियुक्त अध्यक्ष सुधीर मिश्र ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि हमारा संगठन सकारात्मक सोच के साथ सभी स्तर के पत्रकारों के हितों के लिए पूरे संकल्पित भाव से कार्य करेगा।*

*बैठक में अन्नू चौरसिया,विनय बाथम,राजीव यादव,अरुण शाक्य, करन कठेरिया,बिपिन कुमार सिंह, नीतेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.