[24/09, 12:04 AM] Jitendra Singh Chauhan Ashu: ब्रेक
इटावा । पीएसपी चीफ शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव बने इटावा जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्र ने प्रदान किया विजयी प्रमाण पत्र।
निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं आदित्य यादव
आदित्य यादव के अलावा 13 अन्य प्रतिनिधि भी हुए है निर्वाचित
आदित्य यादव के निर्विरोध जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने की प्रबल संभावनाए
आदित्य यादव के अलावा उनकी बहन डॉ. अनुभा यादव,रामबहादुर,सोन पाल,संजीव कुमार,राज नारायन,निर्लमा देवी,सुभाष चन्द्र,ताले सिंह,शारदा देवी, शकुंतला देवी,कोमल सिंह,नितेन्द्र सिंह ओर ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।
[24/09, 11:36 AM] Jitendra Singh Chauhan Ashu: *Breaking-*
इटावा कोतवाली क्षेत्र में नौरंगाबाद पुलिस चौकी से 10 कदम की दूरी पर ताज जनरल स्टोर की डेली नीड्स की दुकान पर मध्यरात्रि को चोरों ने शटर उचकाकर चोरी को अंजाम दिया।
सुबह दुकानदार इकबाल अहमद ने इसकी सूचना व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित को दी जिस पर व्यापार मंडल (कंछल गुट) के सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने मौके पर पहुँच कर दुकान का निरीक्षण कर प्रशासन से चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग करते हुये घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस गश्त बढ़ाने की माँग की।
[24/09, 12:05 PM] Rn bhrthna: वन्दे मातरम
(183वॉ सुन्दरकाण्ड)
परिषद् परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि परिषद् द्वारा प्रत्येक शनिवार हो रहे सुन्दर कांड पाठ का आयोजन कल दिनांक 25/ 09/21 दिन शनिवार सायं 6:00 बजे से श्री रामनरेश जी पोरवाल पत्रकार (डाकघर एवं l. I. C. अभिकर्ता) के सौजन्य से राधारानी हनुमान जी के मंदिर आजाद रोड पर होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढायें एवं पुण्य के भागीदार बनें
आपका अपना
डॉ राजेश दुबे (प्रभारी सुंदरकांड )
देवेंद्र पोरवाल (सह प्रभारी सुंदरकांड)
भारत विकास परिषद्
स्वामी विवेकानंद शाखा ,भरथना (इटावा)
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की