इटावा24जनवरी*भा जा पा द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए सरकारी नारे ,स्लोगन को बदलने की चुनाव आयोग से मांग
*चुनाव आयोग द्वारा शिकायत का संज्ञान लेने से पहले भा जा पा द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए सरकारी नारे में बदल कर अपने प्रचार में इस्तेमाल करने के के संबंध में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने भारत निर्वाचन आयोग के मांग की है कि पूरे स्लोगन को बदला जाए।*
*इटावा*:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता के पालन में भा जा पा द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूचना विभाग की ओर से पिछले कई महीनों से काम दमदार सोच ईमानदार लिखे स्लोगन का विज्ञापन सभी समाचार पत्रों,टी वी चैनलो पर दिया गया था तब यह सरकार का नारा था। लेकिन दिनांक 21,01,2022 को भा जा पा कार्यालय पर स्वयं मुख्यमंत्री जी द्वारा स्लोगन सोच ईमानदार, काम दमदार नारे को पार्टी के थीम सॉन्ग के तहत लॉन्च किया है जो सभी विधानसभा क्षेत्रों में अभियान कर चलाया गया शिकायत का मीडिया संज्ञान लेकर आंशिक फेरबदल किया गया है जो की आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है।
निर्वाचन आयोग अनुरोध करते हुए *जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव* ने कहा है कि इस तरह के नारे पर तथा विज्ञापन प्रकाशित होने पर इस कारण मतदाता भ्रमित होगा भारत निर्वाचन आयोग से मांग है कि नारे में आंशिक फेरबदल कर प्रचार रथ को विधानसभा क्षेत्र में घुमाया जा रहा है इस प्रकार मतदाताओं के लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है और उसका व्यापक प्रचार प्रसार हो तथा विज्ञापन प्रकाशित हो इससे पहले इस पर रोक लगे तब ही निष्पक्ष चुनाव हो सकता है
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
हरदोई7जुलाई25*दिनदहाड़े फायरिंग से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, 07 घायल*
लखनऊ7जुलाई25*गोमतीनगर, फन मॉल के बाहर महिला कार चालक ने युवक को मारी टक्कर – हालत नाजुक