*बिग ब्रेकिंग:-*
इटावा23अगस्त2021*डिप्टी जेलर के मुख्य हमलावर को सर्वलाइंस की मदद से महज 48 घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा जेल
*◆इटावा एसएसपी महोदय डॉ.ब्रजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में इटावा पुलिस ने डिप्टी जेलर के मुख्य हमलावर को सर्वलाइंस की मदद से महज 48 घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा जेल,अन्य हमलावरों की तलाश जारी,जगह जगह दबिश?◆*
◆इटावा पुलिस की सराहनीय कार्यवाही◆
*डिप्टी जेलर एस.एच जाफरी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मुख्य आरोपी सिविल लाइन्स पुलिस की गिरफ्त में*
?डिप्टी जेलर सिब्ते हसन जाफरी की माने तो वो एसएसपी इटावा की कार्यवाही से पूर्णता संतुष्ट हैं
?जेल विभाग व पुलिस के खुफिया सूत्रों की माने तो मुख्य आरोपी शालू पण्डित ने अपने अन्य 2 साथियों के नाम भी पुलिस को पूछताछ में बताये है जो इस घटना में शामिल हैं,,,, पुलिस लगातार दबिश दे रही है,, आने वाले कुछ ही समय मे अन्य 2 हमलावर भी जेल की हवा खाएंगे?
? *सूत्रों की माने तो इस घटना का कोई नामजद आरोपी नही था,तो पुलिस के लिए चुनोती बड़ी थी इसलिए एसएसपी महोदय के निर्देश पर सर्वलाइंस की टीम सक्रिय हुई व टॉवर डंप व अन्य सर्वलाइंस इनपुट्स की सहायता से घटना के दौरान उस एरिया में सक्रिय रहने वाले व मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद कड़ी विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने महज 48 घण्टे के अंदर इसी बड़ी घटना का सफल अनावरण किया जिससे डिप्टी जेलर पूरी तरह संतुष्ट हैं*
इस खुलासे पर क्या कह रहे हैं इटावा के एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह आइए आपको सुनवाते हैं
??????
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*