इटावा21नवम्बर*इकदिल में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत ने किया उद्घाटन*,
*कराईपुरा ने एस आर एल टी ग्रुप को हराया*
इकदिल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकदिल के तत्वाधान में श्वेता डेरी इकदिल के पास क्रिकेट टूर्नामेंट (इकदिल प्रीमियम लीग मैच) शुभारंभ हुआ l उद्घाटन मैच राधे क्रिकेट क्लब कराईपुरा व एस आर एल टी ग्रुप इकदिल के बीच हुआ जिसमें कराईपुरा ने 15 रन से मैच जीता l मैच का उद्घाटन बढ़पुरा के ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत ने फीता काट कर किया l ब्लाक प्रमुख श्री राजपूत ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री व कार्यक्रम संयोजक प्रियांशु सिंह ने अथितियों का स्वागत किया l प्रमुख समाजसेवी डॉ. सुशील सम्राट ने मैंन ऑफ द मैच का पुरुस्कार अंशू भदौरिया को दिया l उदघोषक की भूमिका हसन बाबू ने निभाई l इस मौके पर युवा नेता आलोक राजपूत, कमेटी अध्यक्ष अमित राजपूत, विनय प्रताप सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय चौधरी, मुकेश राजपूत, अजय राजपूत, अमित राजपूत, प्रदीप कुमार, राहुल राजपूत, दुष्यंत राजपूत आदि उपस्थित थे l प्रत्येक मैच 12-12 ओवर का होगा l एक खिलाडी केवल एक ही टीम में खेलेगा l विजेता टीम को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जायेगा l उप विजेता टीम को 55 सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया जायेगा l

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*