इटावा20मई*सुलेख प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में इबरा व सीनियर वर्ग में सुहाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया*
इकदिल, इटावा- आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान इकदिल में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सुलेख प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गयी । सुलेख प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर बड़ी संख्या में भाग लिया । सुलेख प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में इबरा ने प्रथम स्थान, पंकज तिवारी ने द्वितीय स्थान व अनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी तरह सीनियर वर्ग में सुहाना ने प्रथम स्थान, कृष्णा ने द्वितीय स्थान व जैनब अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल के प्रधानाचार्य डॉ. सुशील सम्राट ने कहा कि बच्चों को प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए । इस अवसर पर ऋचा तिवारी, सुमन चौहान, सुशीला देवी, दामिनी शुक्ला, स्वेच्छा राजपूत, जया मिश्रा, अंजली यादव, फिजा अंसारी, राखी यादव, लक्ष्मी, दीक्षा, प्रियांशी आदि मौजूद रहीं ।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए