इटावा20जनवरी*आदर्श स्कूल इकदिल में सुलेख प्रतियोगिता सम्पन्न, बच्चों को प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए: डॉ.सुशील सम्राट*
इकदिल, इटावा- आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान इकदिल में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l सुलेख प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गयी l सुलेख प्रतियोगिता में सीनियर मु. हुसैन, स्नेहा ने प्रथम, अनुज शाक्य, सौम्या राजपूत ने द्वितीय, अनुष्का, अनवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l इसी प्रकार जूनियर वर्ग में मु.हस्सान, साहिल ने प्रथम, इबरा, मोहिनी ने द्वितीय, इकरा, सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल के प्रधानाचार्य डॉ. सुशील सम्राट ने सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया l इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने कहा कि बच्चों को सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए l प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बौद्धिक विकास होता है l इस मौके पर ऋचा तिवारी, सुशीला देवी, सुमन चौहान, स्वेच्छा राजपूत, दामिनी शुक्ला, राखी यादव, जया मिश्रा, फिजा अंसारी, अंजली यादव, प्रियांशी, लक्ष्मी, दीक्षा, शिवानी राजपूत, अंजली शाक्य, सेजल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं l

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*