October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा14दिसम्बर2022* एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में 6 की मौत, 22 घायल

इटावा14दिसम्बर2022* एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में 6 की मौत, 22 घायल

इटावा14दिसम्बर2022* एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में 6 की मौत, 22 घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा

(सुघर सिंह सैफई)

इटावा / फिरोजाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुटी है।

थाना नगला खंगर क्षेत्र में बुधवार तड़के एक्सप्रेसवे पर डीसीएम से बस की टक्कर हो गई, जिसके बाद बस नीचे जा गिरी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। 22 यात्री घायल हो गए। घायलों का मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज जारी है वहीं
बताया गया, लुधियाना से स्लीपर बस रायबरेली जा रही थी। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। बुधवार तड़के चार बजे नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर बस डीसीएम से टकरा गई। इसके बाद एक्सप्रेसवे से नीचे पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और यूपीडा की एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में भर्ती कराया गया हालांकि यहां पर पहुंचते ही 6 की मौत हो गई वहीं अन्य घायलों का मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में इलाज जारी है।जिसमें 4 मृतकों की शिनाख्त हो गई वहीं दो की अभी शिनाख्त नहीं हुई।पुलिस प्रशासन के अधिकारी निरंतर मेडीकल यूनिवर्सिटी में घायलों के इलाज में जुटे है।
[14/12, 21:25] Sughar Singh Etw: बस दुर्घटना में घायलों की सूची निम्नवत हैः-

1.बबलू 35 पुत्र बिंदादीन निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।
2.शिवबालक25 पुत्र श्रीपाल निवासी उपरोक्त

3.संतोष 19 पुत्र श्री पाल निवासी उपरोक्त
4.रामप्रसाद उम्र 26 पुत्र शिव कुमार निवासी उपरोक्त ।
5.संतोष 40 पुत्र नन्हे निवासी उपरोक्त

6.सुरजीत पुत्र रामचरण निवासी राजापुर कर्वी, जिला चित्रकूट ।

7.श्रीमती ज्योति 32 पत्नी अजयपाल निवासी किदवई नगर, जिला कानपुर ।
8.अजय 32 पुत्र मोहन लाल निवासी उपरोक्त ।

9.कु0 रेश्मा उम्र 12 पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर ।
10.कुमारी रोशनी उम्र 8 वर्ष पुत्री मटरू निवासी उपरोक्त ।
11.श्रीमती चंदा देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी रामचरण निवासी उपरोक्त ।
12. रामशरण उम्र 60 वर्ष पुत्र राजाराम निवासी उपरोक्त ।

बंटू 18 पुत्र रामशरण निवास उपरोक्त
लुधियाना में सफाई का काम किया करते थे वहां से अपने घर पर जा रहे थे।

13. सुनील पुत्र गंगादीन निवासी कोसंबी थाना असोथर, जिला फतेहपुर
14. कुमारी अनन्या पुत्री सुनील निवासी उपरोक्त ।
15. रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद निवासी इलाकुटबा थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली ।
16. श्रीमती नीलम पत्नी बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई, जिला रायबरेली ।

17. सोनू उम्र 24 पुत्र सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव ।
18. राकेश 35 पुत्र परमेश्वर निवासी उपरोक्त ।
19. राहुल 22 पुत्र सूरज लाल निवासी उपरोक्त ।
20. श्रीमती किरण 34 पत्नी पंकज निवासी उपरोक्त ।
21. गणेश 25पुत्र जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव

22. दीपू 22 पुत्र राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव ।
*नोटः- उपरोक्त्त सभी घायलों के हल्की चोटें है स्थिति खतरे से बाहर है ।*

*दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के नाम-पतेः-*
बस दुर्घटना में कुल 04 पुरुष, 01 महिला व 01 बच्चे की मृत्यु हो गई है । विवरण निम्नवत है.
1).श्रीमती रीना उम्र 22 वर्ष पत्नी सुनील निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जिला फतेहपुर ।
2).अयांश उम्र 15 माह पुत्र सुनील निवासी उपरोक्त ।
3).सन्तलाला उम्र 67 वर्ष पुत्र स्व0 रामजीवन निवासी पन्नोई जिला कोशाम्बी ।
अन्य 03 व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है ।

Taza Khabar