इटावा13जून*संयुक्त प्रेस क्लब ने किया नवागंतुक जिलाधिकारी का स्वागत*
—————————————-
*?इटावा। संयुक्त प्रेस क्लब इटावा ने सोमवार को नवागंतुक जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय का बुके देकर स्वागत किया और इटावा में उनके यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।*
*?स्वागत भेंट वार्ता के दौरान युवा जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कहा कि शासन की नीतियों,कार्यक्रमों और प्रशासन के प्रति जनता के विश्वास को बढ़ाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा इसलिए जो भी फरियादी अपनी शिकायत या समस्या लेकर उनके पास आ रहा है,नियम कानून के तहत पूरी संवेदनशीलता केसाथ समय रहते उसकी सुनवाई एवं उसका समाधान कराना हमारी जिम्मेदारी है।*
*?संयुक्त प्रेस क्लब की ओर से जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने केलिए बस अड्डा समेत शहर के मुख्य चौराहों पर लगे सीसी कैमरों को चालू किए जाने के सुझाव पर त्वरित अमल कराए जाने का आश्वासन भी जिलाधिकारी ने दिया।*
*?जिलाधिकारी का स्वागत करने वालों में संयुक्त प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र भसीन,महामंत्री सुधीर मिश्र व संगठन मंत्री रघुवीर यादव साथ रहे।*

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * सपरिवार गोरक्षपीठाधीश्वर एवं माननीय मुख्यमंत्री एक साथ। …
झारखण्ड 14 जनवरी 26* टीम को इस शानदार सफलता के लिए पुनः हार्दिक बधाई
लखनऊ 14 जनवरी 26 * सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा। ..