इटावा12सितम्बर*रीतौर में सांसद राम शंकर कठेरिया ने किया दंगल का उद्घाटन, झंडा कुश्ती बराबरी पर छूटी*
इकदिल, इटावा- क्षेत्रीय ग्राम रीतौर में एक दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डा. राम शंकर कठेरिया व विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, भाजपा नेता पंकज दीक्षित, मुकेश यादव, राजेश त्रिपाठी, अनिल चौधरी बुआपुर, सर्वजीत भदौरिया, आदि उपस्थित रहे l संचालन समाजसेवी डा. सुशील सम्राट ने किया l आयोजक विक्रांत उर्फ चिंटू भदौरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l दंगल में पहलवानों ने अपने अपने दांव पेच दिखाये l मुख्य अतिथि सांसद श्री कठेरिया ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू करायी l इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहलवानों का उत्साहवर्धन बहुत जरूरी है l ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित होने चाहिए l विशिष्ठ अतिथि श्री गोपाल मोहन शर्मा ने कहा कि रीतौर में दंगल आयोजित कराने वाले आयोजक बधाई के पात्र हैं जो इस पुरानी कुश्ती की परंपरा को जीवित रखे हुए हैं l इस अवसर पर शिशुपाल सिंह भदौरिया, अशोक भदौरिया, अरविंद कुमार उर्फ धनी, टिंकू भदौरिया, राघवेंद्र सिंह सौरभ भदौरिया पंजाबी , रामजी, रमेश कठेरिया सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे l
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया