October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा11फरवरी25*25 बीघा खेती की जमीन व एक करोड़ की कीमत का मकान बना डबल मर्डर की वजह.

इटावा11फरवरी25*25 बीघा खेती की जमीन व एक करोड़ की कीमत का मकान बना डबल मर्डर की वजह.

इटावा11फरवरी25*25 बीघा खेती की जमीन व एक करोड़ की कीमत का मकान बना डबल मर्डर की वजह.. बहन व भांजी का कातिल पुलिस पकड़ से बाहर

इटावा मे प्रॉपर्टी के लिए बहन ज्योति (40) व मासूम भांजी ताशी (3) की गोलियां बरसाकर हत्या के मामले मे खुलासा हुआ की 25 बीघा खेती की जमीन व एक करोड़ की कीमत का मकान डबल मर्डर की वजह बना। ज्योति के पिता रिटायर CMO लवकुश चौहान ने पुलिस को बताया की उनकी बेटी ज्योति चौहान उनकी सेवा करती थी। इसलिए उन्होंने बेटी को उसका हक़ दिया था। भाई हर्षवर्धन इस बैनामे के खिलाफ कोर्ट गया था। मगर कोर्ट से उसे राहत की उम्मीद नहीं दिखी तो उसने बहन व भांजी को मार डाला।