इटावा09फरवरी2023*परशुराम सेवा समिति ने बिरारी आश्रम पर किया संतो का सम्मान*
इकदिल, इटावा- श्री एकाक्षरानंद आश्रम बिरारी में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ एवं निर्वांण महोत्सव के समापन के मौके पर परशुराम सेवा समिति उ.प्र. ने स्वामी जी, कथा आचार्य सहित उपस्थित संतो का सम्मान किया l परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, प्रदेश महामन्त्री जयशिव मिश्रा, जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी, महिला जिलाध्यक्ष गीतिका तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष आदित्य मोहन शर्मा, सदस्य शरद शुक्ला आदि समिति के पदाधिकारियों ने आश्रम समिति के अध्यक्ष स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी महाराज, आचार्य नरेश चंद्र शास्त्री जी, साध्वी सुश्री मिथलेश दीक्षित, पं.सुदीप अवस्थी, पं.शिवाकांत बाजपेयी, पं. नीरज मिश्रा, पं. अतुल तिवारी, मंत्री मेहर चंद्र चौधरी आदि का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया l इस मौके पर स्वामी जी ने कहा कि परशुराम सेवा समिति का यह सराहनीय कार्य है l उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में ऐसे कार्य होते रहना चाहिए जिससे लोगों में सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़े l
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।