इटावा07अगस्त*सभी नागरिक अपने-अपने घर पर तिरंगा फहरायें : डा. सुशील सम्राट*
इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति उ. प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील सम्राट ने परशुराम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों एवं सभी नागरिकों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की है l उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ फहराया जाना चाहिए l हम सभी को राष्ट्रीय ध्वज की पवित्रता एवं गरिमा कायम रखने के लिए युवाओं को प्रेरित करें l प्रदेश अध्यक्ष डा. सम्राट ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है इसलिए सभी नागरिक अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ स्वेच्छा से अपने-अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं l
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*