इटावा06दिसम्बर2022*भारत रत्न’ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाणदिवस मनाया गया।
नगर बकेवर स्थित अंबेडकर पार्क पर भारतीय संविधान के शिल्पकार, विधिवेत्ता, समाज सुधारक,’भारत रत्न’ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद दोहरे, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू के संयुक्त नेतृत्व में बाबासाहेब अम्बेडकर प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर बाबा साहब अंबेडकर अमर रहे के नारे के साथ बङे धूमधाम से मनाया।
मंगलवार को अंबेडकर पार्क पर महापरिनिर्वाण के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद दोहरे ने बताया कि बाबासाहेब का जीवन पर्यंत संघर्ष, समाज को संगठित करने के विचार एवं उनका जीवन चरित्र हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर समाज के दलित दबे, कुचले, शोषित ,वंचित पीड़ित मजलूमों को न्याय दिलाने का कार्य किया।
वही युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू ने कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए मार्गं पर चलेंगे और उनके विचारों को ग्रहण करेंगे। बाबासाहेब अम्बेडकर ने संविधान में कमजोर वर्गों के लोगों को आरक्षण की व्यवस्था दिलाकर उन्हें मजबूत होने का मौका दिया। बाबा साहब ने एक ऐसे संविधान की रचना की, जिसके कारण आज हम सब देश की राजनीति का हिस्सा बन सके। उनका कहना था कि बिना शिक्षा देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने सदैव सर्व समाज की तरक्की के लिए प्रयास किया। वही इस मौके पर उदयवीर सिंह दोहरे नवल पाठक अनिल चौधरी अंकित पाठक राजीव पाल सहित महापरिनिर्वाण के दिवस अवसर पर अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?