इटावा06अक्टूबर*हिना भारती, संजना यदुवंशी, अंशुल सैफई वाला, मिथुन माहौर को भदावर स्टेट की रानी ने किया सम्मानित
इंस्टाग्राम स्टार, यूट्यूबर, डांसर, कॉमेडियन को रानी पक्षालिका सिंह ने किया सम्मानित
इटावा/आगरा/फिरोजाबाद।आगरा जनपद के चित्राहाट में इंस्टाग्राम यूट्यूबर के सम्मान समारोह में भदावर स्टेट की महारानी विधायिका पक्षालिका सिंह ने कई कलाकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
दिलीप यादव द्वारा आयोजित सम्मान समारोह प्रसिद्ध इंस्टाग्राम स्टार हिना भारती फिरोजाबाद, प्रसिद्ध इंस्टाग्राम स्टार संजना यदुवंशी इटावा, कॉमेडी वीडियो से प्रदेश भर में अपनी पहचान बनाने बाले अंशुल सैफई वाला, फिरोजाबाद के डांसर मिथुन माहौर को भदावर स्टेट की महारानी वाह की विधायिका रानी पक्षालिका सिंह ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रानी पक्षालिका सिंह ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ार्म के माध्यम से समाज में छिपी प्रतिभाएँ बाहर आ रही है और अपनी कला का प्रदर्शन कर रही है। इन कलाकारों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में नाम किया है इनके विडियो देश भर में देखे जा रहे है।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को सम्मान व मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है। ताकि वह आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह पत्रकार मौजूद थे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*