इटावा02दिसम्बर2022*छापामारी और धमकियां समाजवादियों को नहीं डिगा सकतीं:अखिलेश*
_________
रायनगर में बोले अखिलेश।
उन्होंने कहा कि योगी में जरा भी शिक्षा का असर होता तो हमारे चाचा को पेंडुलम या फुटबाल जैसे शब्दों से न नवाजते। नेताजी के प्रति असीम श्रद्धांजलि मैनपुरी में देख और डिंपल के प्रति वोटरों के भारी झुकाव से भाजपाई घटिया बयान बाजी कर रहे।
अखिलेश के साथ शिवपाल भी रायनगर में राधाबल्लभ कोल्ड स्टोरेज के मैदान में संबोधित कर रहे थे। भारी भीड़ देख काफी उत्साहित दिखे। स्व महाराज सिंह यादव के पुत्रों अनुज प्रताप सिंह, अनिल प्रताप यादव समेत हजारों लोग ने आगवानी की। जसवंतनगर की सड़कों पर अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत। जगह जगह लोगों ने उनकी गाड़ी रोकी, फूल बरसाए, पगड़ीयां पहनाई।
उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव राय नगर में सभा करके गाड़ियों के काफिले के साथ जसवंत नगर के बाजार से गुजर रहे थे। करीब 15 वर्षों के अंतराल के बाद जसवंतनगर से होकर गुजरे वह। कचौरा रोड और बलरई जा रहे थे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
दिल्ली27अक्टूबर2025*विकास दलाल बुराड़ी का बड़ी से बड़ी बैंकों में करोड़ो रूपये का फर्जी जालसाज कारनामा।
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*