इटावा01मई*पूर्व सांसद की धर्मपत्नी की आत्मशांति हेतु शांति यज्ञ 4 मई को*
—————————————-
इटावा। केंद्रीय समाजसेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं राज्यसभा के पूर्व सांसद स्मृति शेष बाबू दर्शन सिंह यादव की धर्मपत्नी श्रीमती शकुन्तला यादव की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 4 मई बुधवार को प्रातः साढ़े आठ बजे से हेंवरा कोठी स्थित आवास पर शांति यज्ञ किया जाएगा।
संयुक्त परिवार परंपरा के संस्कारों से संपन्न धर्मपरायण गृहिणी शकुंतला यादव का गत 23 अप्रैल की रात अस्वस्थता के चलते निधन हो गया था। हैंवरा स्थित समाधि स्थल पर हुए उनके अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में आकर लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। पूर्व मुख्य मंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव , प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समेत अनेक विशिष्टजनों ने भी उनके घर आकर दिवंगता को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवारीजनों केप्रति संवेदना प्रकट की।
स्व. यादव के पुत्र एवं केंद्रीय समाज सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज यादव ने अपने सभी शुभ चिंतक आत्मीयजनों से 4 मई को आयोजित शांति यज्ञ में शामिल होने का निवेदन किया है।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ प्रतिमा अनावरण समारोह*
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,