इटावा01अगस्त*ज्वलंत समस्याओं के विरोध में काँग्रेस का 5 अगस्त को कचहरी पर प्रदर्शन
दिनांक 05-08-2022 दिन शुक्रवार को सुबह 10.00 बजे काँग्रेस पार्टी इटावा द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर बढती महँगाई, बेरोजगारी, खाने की चीजों, दवाइयों, एवं बच्चों की शिक्षा सामग्री पर जी.एस.टी. लगाऐ जाने के विरोध में काँग्रेस कार्यालय इटावा से कचहरी इटावा तक प्रदर्शन कर जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।
आप सभी पी.सी.सी. सदस्यगणों, वरिष्ठ काँग्रेसजनों, सभी जिला/शहर पदाधिकारीगणों ,ब्लॉक/ वाँर्ड अध्यक्षगणों, युवा काँग्रेस, एन.एस.यू.आई., महिला काँग्रेस पदाधिकारियों एवं समस्त काँग्रेसजनों एवं इन समस्याओं से तृस्त आमजनमानस से निवेदन है कि समय से पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाऐं ।
भवदीय-
मलखान सिंह यादव पल्लव दुबे
अध्यक्ष
जिला/शहर काँग्रेस कमेटी इटावा

More Stories
कानपुर 21 जनवरी 26 * विनायक ट्रेडर्स में लगी आग. …
वाराणसी 21 जनवरी 26 * नदी के किनारे मिला 24 वर्षीय अज्ञात युवक का शव. …
दिल्ली 21 जनवरी 26 * नितिन नबीन की अध्यक्षता में पहली बैठक। ..