[9/24, 12:04 AM] +91 97611 82082: ब्रेक
इटावा । पीएसपी चीफ शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव बने इटावा जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्र ने प्रदान किया विजयी प्रमाण पत्र।
निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं आदित्य यादव
आदित्य यादव के अलावा 13 अन्य प्रतिनिधि भी हुए है निर्वाचित
आदित्य यादव के निर्विरोध जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने की प्रबल संभावनाए
आदित्य यादव के अलावा उनकी बहन डॉ. अनुभा यादव,रामबहादुर,सोन पाल,संजीव कुमार,राज नारायन,निर्लमा देवी,सुभाष चन्द्र,ताले सिंह,शारदा देवी, शकुंतला देवी,कोमल सिंह,नितेन्द्र सिंह ओर ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।
[9/24, 12:05 PM] +91 94100 78954: वन्दे मातरम
(183वॉ सुन्दरकाण्ड)
परिषद् परिवार के सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि परिषद् द्वारा प्रत्येक शनिवार हो रहे सुन्दर कांड पाठ का आयोजन कल दिनांक 25/ 09/21 दिन शनिवार सायं 6:00 बजे से श्री रामनरेश जी पोरवाल पत्रकार (डाकघर एवं l. I. C. अभिकर्ता) के सौजन्य से राधारानी हनुमान जी के मंदिर आजाद रोड पर होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढायें एवं पुण्य के भागीदार बनें
आपका अपना
डॉ राजेश दुबे (प्रभारी सुंदरकांड )
देवेंद्र पोरवाल (सह प्रभारी सुंदरकांड)
भारत विकास परिषद्
स्वामी विवेकानंद शाखा ,भरथना (इटावा)

More Stories
लखीमपुर खीरी(4 नवंबर 2025)*लखीमपुर खीरी की दिनभर की प्रमुख खबरें
उन्नाव4नवम्बर25*हम सभी मिलकर गंगा माँ की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने का संकल्प लें-विधायक
प्रतापगढ़4नवम्बर25*प्रतापगढ़ में सपा नेता के बाद भाजपा नेता पर भी पच्चास हजार का ईनाम घोषित*