August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा 17 सितंबर *दो लाख रुपए से भरा थैला बाइक सवार उचको ने किया पार

इटावा 17 सितंबर *दो लाख रुपए से भरा थैला बाइक सवार उचको ने किया पार

भरथना- इटावा

भरथना रिपोर्टर- अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159

इटावा 17 सितंबर *दो लाख रुपए से भरा थैला बाइक सवार उचको ने किया पार

आपको बताते चलें थोक व्यापारी अतेंद्र कुमार भरथना निवासी गंदे नाला की पुलिया स्थित गल्ला व्यापारी की दुकान पर रुके थे l

तभी उसी दौरान बाइक सवार ने रुपए से भरा थैला उठाकर हुआ फरार l व्यापारी को जानकारी होने पर इधर उधर खोजबीन की पर चोर हाथ नहीं लगे

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई घटना की सूचना पर सीओ कोतवाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर किया मौका मुआयना – फोटो वीडियो