December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा 07 अगस्त *मोमोज बनाते समय अचानक लगी गैस सिलेंडर मे आग।

इटावा 07 अगस्त *मोमोज बनाते समय अचानक लगी गैस सिलेंडर मे आग।

भरथना इटावा

√भरथना- रिपोर्टर अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159

इटावा 07 अगस्त *मोमोज बनाते समय अचानक लगी गैस सिलेंडर मे आग।

घर गृहस्थी का सारा सामान सहित नगदी जल कर हुई राख। ग्राम बहारपुरा निवासी सुनील शाक्य ने बताया कि वह अपने ही गांव में ठेला लगा कर मोमोज,चाउमीन,फिंगरचिप्स बनाकर बैचने का कार्य करता है आज सुबह जब में अपने घर मे गैस के चूल्हे पर मोमोज,फिंगरचिप्स बना रहा था तभी लीकेज गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धरण कर लिया घर मे लगी आग को देख आस पास के ग्रामीण उसे बुझाने के लिए जुट गए लेकिन जब तक आग बुझा पाते उससे पहले आग ने घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.