भरथना -इटावा
√भरथना -रिपोर्टर अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 06 अगस्त *आवाज नगर के भरथना मे विभिन्न मोहल्लों में विद्युत विभाग की चार टीमों द्वारा चलाये गये। अभियान के दौरान 80 लोगों के कनेक्शन काट 6 लाख रुपये वसूल किये।एसडीओ विद्युत राहुल कुमार ने बतायाकि जनपद आलाधिकारियों के निर्देशन पर एसडीओ बकेवर भूप सिंह, एसडीओं चकरनगर रचित शर्मा, जेई कामेश कुमार, वीरेद्र सिंह के द्वारा नगर के मोहल्ला कल्पना नगर, अनवरगंज, स्टेशन रोड, महावीर नगर, बृजराज नगर सहित कई स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 80 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट कर 6 लाख रूपये वसूल किये। विद्युत चैकिंग अभियान के दौरान नगर में अवैध विद्युत कटिया धारकों में हड़कम्प मचा रहा।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक