भरथना -इटावा √भरथना रिपोर्टर-अतुल कुमार(सोनू)यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 04 अगस्त *भरथना नगर पालिका परिषद द्वारा कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज में बनाए गए अंत्येष्टि स्थल तक जाने वाला मुख्य मार्ग की गली में जलभराव होने के कारण अंतिम संस्कार के लिए लोगों को सती मंदिर या मोड़ी स्थित पागल बाबा मंदिर मोक्ष धाम जाना पड़ रहा है सभासद प्रतिनिधि विपिन पोरवाल ने बताया कि नगरपालिका परिषद द्वारा मोहल्ला मोतीगंज( रेलवे पावर हाउस) के पास अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया था। अंत्येष्टि स्थल तक पहुंचने में मोहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बरसात के दिनों में कच्ची गली और दलदली होने के कारण लोगों को मजबूरन बस दूसरी जगह दाह संस्कार के लिए जाना पड़ रहा है।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*