ब्रेक
इटावा 04 अगस्त -ध्वनि तेज वाहनों पर यातायात प्रशाशन का चला चाबुक,एक दर्जन से अधिक वाहन स्वामियों के काटे चलान,इटावा के व्यस्ततम शास्त्री चौराहे से लेकर मालगोदाम रोड पर चला चेकिंग अभियान,यातायात प्रशाशन लगाततार वाहन स्वामियों को यातायात के निर्देशो का पालन करवाने का दे रहा निर्देश,वही एआरटीओ ब्रजेश यादव व यातायात प्रभारी राजकुमार शर्मा की टीम सहित शहर के कई हिस्सों में चला रही चेकिंग अभियान ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।