इटावा 02 फरवरी *इंस्टाग्राम रील पर डांस /अभिनय के वीडियो बनाकर जसवंतनगर की संजना यदुवंशी ने मचाई धूम
तीन हजार से अधिक वीडियो कर चुकी अपलोड, करोड़ो लोगों ने की तारीफ
संजना की तमन्ना बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की, बैंगलोर में एलबम की करेगी शूटिंग
(सुघर सिंह आगरा मंडल ब्यूरो चीफ)
इटावा। प्रतिभाएं केवल साधन संपन्न घरों में या बड़े शहरों में ही नही होती। यह कहना है जसवंतनगर की इंस्टाग्राम रील स्टार संजना यदुवंशी की।
संजना यदुवंशी इंस्टाग्राम रील पर तीन हजार से अधिक डांस व अपने अभिनय के वीडियों बनाकर अपलोड कर चुकी हैं। संजना के वीडियो को करोड़ो लोग देख चुके है। मूल रूप से आगरा जनपद की निवासी संजना का परिवार जसवंतनगर रेल मंडी में रहता है संजना के पिता सेना से रिटायर है। संजना ने बीते वर्ष इंटर की पढ़ाई चौधरी सुघर सिंह इंटर कालेज जसवंतनगर से पूरी की है।
संजना ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा को दिखाने की शुरुआत टिक-टोक से की थी संजना के टिक-टोक पर 22 लाख फॉलोवर्स थे। इसके बाद टिकटोक बेन हो गया। संजना का कहना है कि दो साल में काफी मेहनत की थी तब जाकर बड़ी संख्या में प्रशंसको की संख्या लाखो में हो पाई थी। लेकिन टिक- टोक बेन होने से करोड़ो कलाकार मायूस हुए थे। उसके बाद वीडियो बनाने की शुरुआत स्नैक पर की तो महज तीन महीने में उस पर 10 लाख फॉलोवर हो गए कुछ ही दिनों बाद उस पर भी बेन लग गया।
बाद में इंस्टाग्राम ने रील के वीडियो बनाने का ऑप्शन शूरु किया तो फिर नए तरीके से शुरुआत हुई। भगवान श्री कृष्ण को अपना आराध्य मानने बाली संजना ने 100 से अधिक धार्मिक गीतों पर भी वीडियो बनाये है जो काफी बायरल हुए।
सेना से सेवानिवृत्त संजना के पिता सुघर सिंह व माँ सुनीता का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है माँ बाप को चाहिए कि उन्हें बच्चे जिस क्षेत्र में जाना चाहते है उन्हें मौका दें उन पर बंदिश न लगाएं। चार लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता न करे क्यो कि बाद में यही चार लोग समाज के रास्ते के सबसे बड़े बाधक है। उन्होंने कहा कि जब बेटी ने टिकटोक पर वीडीओ बनाना शुरू किए तो कुछ लोगो ने उलाहना दिया कि बिटिया का ध्यान पढ़ाई में लगवाओं लेकिन आज जब बिटिया के लाखों करोड़ो प्रशंसक हो गए तो अब वह लोग भी तारीफ करने लगे है। इसलिए लड़का हो लड़की उनकी इच्छाओं का दमन न करे और वेटियो को आगे बढ़ाएं।
संजना यदुवंशी फिल्मी दुनियाँ में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर व अभिनेताओं में टाइगर श्रॉफ पसंदीदा अभिनेता हैं। उनकी तमन्ना है कि वह बॉलीबुड फिल्मों में काम करके अपने कस्बे का नाम रोशन करना चाहती है। संजना के घर देश व प्रदेश से हर रोज प्रशंसक पहुंचते रहते है और उनके साथ सेल्फी लेने वालो की होड़ लगी रहती है।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*