इंदौर23सितम्बर25*विजयानंद गिरी जी महाराजवसंत के सान्निध्य में सिद्धि नवरात्रि महोत्सव जारी
############
भक्ति और साधना के दिव्य तीर्थ पर उमड़े श्रद्धालु
@@@@@@@@@#
इंदौर। कृष्णगिरी पीठाधीश्वर श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में 22 सितम्बर से दिव्य सनातन सिद्धि नवरात्रि महोत्सव का आयोजन जारी है। इसके अंतर्गत रोजाना साधना, हवन, देवी भागवत कथा, विशेष मार्गदर्शन और संगीत आराधना का क्रम 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दिव्य धार्मिक समागम में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा आसपास के नगरों तथा अन्य जिलों से भी श्रद्धालु शामिल होने आ रहे हैं।
श्री पार्श्व पद्मावती सेवा न्यास इंदौर एवं श्री पार्श्व पद्मावती सेवा ट्रस्ट कृष्णगिरी, तमिलनाडु द्वारा इंदौर के वीआईपी परस्पर नगर में आयोजित इस महोत्सव के अंतर्गत 425 फुट चौड़ा एवं 65 फुट ऊँचा प्रवेश द्वार बनाया गया है। 25 हजार वर्ग फुट के पंडाल में 50-50 फीट ऊँचे 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति की संरचना के साथ आलोकित 23 दुर्गा माता के स्वरूप के दर्शन श्रद्धालु कर रहे हैं । महालक्ष्मी समृद्धि महायज्ञ के लिए भी 25 हजार वर्ग फुट की यज्ञ शाला में 108 विद्वान आचार्य 30,000 किलो शुद्ध मेवे, दिव्य औषधियां, 20,000 किलो चंदनादि पवित्र वृक्षों की समिधाओं तथा 7,000 किलो गाय के शुद्ध देशी घी से आहुतियाँ प्रदान कर रहे हैं।
11,000 लक्ष्मी स्वर्ण कलश पूजन के लिए 45,000 वर्ग फुट क्षेत्र में देवी भागवत पंडाल में प्रतिदिन सभी बड़े आयोजन हो रहे हैं। प्रतिदिन हजारों भक्तों के लिए सुबह चाय-नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि के भोजन प्रसादी के लिए 50,000 वर्ग फुट का भोजन पंडाल एवं 20,000 वर्ग फुट में भोजन शाला भी संचालित हो रही है।
############
रात्रि में रोजाना प्रवचन
###########
महोत्सव के दौरान रोजाना रात्रि 8 बजे धार्मिक विषयों पर श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज विशेष प्रवचन हो रहे हैं। 24 सितंबर को पढ़ाई में सफलता के रहस्य, 25 सितंबर को गुरु कृपा एवं गुरु महिमा पर अलोकिक प्रवचन, 26 सितंबर को घर-घर में स्वतः दीपक प्राकट्य की दिव्य कृपा, 27 सितंबर को शनिदेव की दिव्य महिमा का वर्णन, 28 सितंबर को व्यापार में सफलता, 29 सितम्बर को कुल देवी के प्रत्यक्ष दर्शन, 30 सितंबर को माँ भगवती के सहस्त्र नाम का श्रवण, 1 अक्टूबर को घर में अक्षय सुख-शांति के लिए विशेष मार्गदर्शन एवं 2 अक्टूबर को वास्तु दोष पर चर्चा विशेष कुंकुम सिद्धि विधान के बारे में बताया जाएगा।
##########
सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे
###########
महोत्सव के अंतर्गत रोजाना रात्रि 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सुप्रसिद्ध गायक दलेर मेंहदी, लखवीर सिंह लक्खा, उस्मान मीर, सुप्रसिद्ध ड्रम आर्टिस्ट शिवामणि अलग-अलग दिन अपनी प्रस्तुतियां देंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सुरेन्द्र शर्मा, शशिकांत यादव, शम्भू शिखर जैसे प्रसिद्ध कवि काव्य पाठ करेंगे।
##########
28 को चुनरी यात्रा
#########
महोत्सव के अंतर्गत 28 सितंबर को प्रातः 9 बजे अन्नपूर्णा मंदिर से महोत्सव स्थल तक चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए 2007 फुट की विशेष चुनरी निर्मित की है। आयोजन में दिव्य महायज्ञ-हवन, कलश अनुष्ठान, पांडाल, चुनरी यात्रा और प्रवेश द्वार को लेकर महोत्सव समिति ने विश्व कीर्तिमान के लिए दावे प्रस्तुत किए हैं। पूर्व में भी श्री वसंत विजयानंद गिरी जी महाराज के कई आयोजनों को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित अनेकों प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड प्राप्त हो चुके हैं।
@@@@@@@@@@
स्वतंत्र पत्रकार व फोटोग्राफर निशिकांत मंडलोई
9300302524
इंदौर
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा