आजमगढ़04जुलाई25*विधानसभा चुनाव 2027 में बीजेपी को क्लीन स्वीप के लिए*
___________________________________________
*समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल में पार्टी की पकड़ को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया*
उन्होंने आजमगढ़ के अनवरगंज क्षेत्र में नया घर बनवाया है ।
*जिसका उद्घाटन आज हुआ. मगर काशी के पंडितों पूर्व सीएम के गृह प्रवेश में नहीं पहुंचे*
ऐसे में सवाल खड़े हो गए कि आखिर क्यों काशी के पंडितों ने यह फैसला लिया
जोकि राजनीतिक गलियारे में बना चर्चा का विषय
*वहीं यदि सूत्रों की मानें तो काशी के पंडितों ने इटावा कांड को लेकर नाराजगी जताई और गृह प्रवेश पूजा कराने से इनकार कर दिया।*
साथ साथ यह भी माना जा रहा हाल ही में इटावा में ब्राह्मण समाज से जुड़े एक मामले को लेकर काशी के धर्माचार्यों ने अप्रसन्नता जताई थी
काशी के पंडितों के गृह प्रवेश से इनकार के बाद, आजमगढ़ के स्थानीय ब्राह्मणों ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
सगड़ी क्षेत्र के निवासी चंदन जी मेहराज ने गृह प्रवेश की विधि संपन्न कराई, जबकि अतरौलिया के श्याम धर चौबे ने भूमि पूजन कराया।
दोनों स्थानीय पुरोहितों ने पारंपरिक वैदिक विधियों से पूजा संपन्न कराई, जिसमें अखिलेश यादव के परिवार के सदस्य भी शामिल रहे।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*