भागलपुर बिहार, से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता,यूपीआजतक
भागलपुर07अगस्त23*मौर्य भवन जीरो माइल में किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक
जिला जनता दल यू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के सम्मानित अध्यक्ष नंदन राय जी के अध्यक्षता में आयोजित हुई, बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सम्मानित मनोज कुमार जी, साथ ही साथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी प्रह्लाद सरकार जी जिला जनता दल यू अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह जी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ सुशील सिंह जी भाग लिए। माननीय प्रदेश अध्यक्ष मनोज जी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में वर्तमान परिवेश में दो मॉडल चल रहा है एक बिहार मॉडल दूसरा गुजरात मॉडल बिहार मॉडल आज पूरे देश के विभिन्न राज्यों में राज्य की सरकार लागू करना चाहती है इसलिए हम सभी बिहार वासियों को आगामी 2024 के लोकसभा के चुनाव में पूरी मजबूती के साथ बिहार का बेटा देश का नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में महागठबंधन के साझा उम्मीदवार को भारी मतों से विजई बनाकर दिल्ली भेजने का काम बिहार की जनता करेगी 40 के 40 सीट जिताने का हम लोग संकल्प लेते हैं, प्रमंडल प्रभारी प्रहलाद सरकार जी ने काकी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार में कृषि रोड मैप बनाया गया है और कृषि रोडमैप के बनने के उपरांत बिहार के किसानों को कई तरह के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, अध्यक्ष जिला जनता दल यू भागलपुर के विपिन बिहारी सिंह जी ने बताया कई तरह के सब्सिडरी किसान योजना में लागू किया गया है यह तमाम तरह का लाभ किसानों को दूर दृष्टि के साथ सरकार ने योजना बनाई है उसका लाभ मिलता रहा है,जिला जनता दल यू के उपाध्यक्ष सह सुल्तानगंज प्रखंड के संगठन प्रभारी ब्रज किशोर सिंह जी, जिला महासचिव रवीश कुशवाहा जी, सबौर प्रखंड के सम्मानित प्रखंड अध्यक्ष बृजेश सिंह जी, जदयू के वरिष्ठ नेता डॉक्टर नवल मंडल कुशवाहा जी, किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अनुरंजन जी, दिनकर जी, सुमंत जी आदि शामिल हुए, मुख्य रूप से किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के सम्मानित भागलपुर जिला के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार ताती जी पवन सिंह जी अमीन मंडल जी धर्मेंद्र कुमार जी शंकर कुमार भानु जी ने संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा किया, कार्यक्रम का मंच संचालन जिला जनता दल यू भागलपुर के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती ने किया।
शिशुपाल भारती,
प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी
जिला जनता दल यू भागलपुर।।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।