July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*आगरा27मई25* में पड़ोसी ने पांच साल की बच्ची के साथ मंदिर में किया दुष्कर्म, चीखने पर दबाया मुंह, 9 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार_*

*आगरा27मई25* में पड़ोसी ने पांच साल की बच्ची के साथ मंदिर में किया दुष्कर्म, चीखने पर दबाया मुंह, 9 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार_*

*आगरा27मई25* में पड़ोसी ने पांच साल की बच्ची के साथ मंदिर में किया दुष्कर्म, चीखने पर दबाया मुंह, 9 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार_*

आगरा: यूपी के आगरा के जगदीशपुरा थाना इलाके में पांच साल की बच्ची के साथ मंदिर में ले जाकर दुष्कर्म करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. आरोपी बच्ची को मंदिर में ले गया. जहां पर बच्ची के साथ गलत काम किया. बच्ची की चीख सुनकर उसकी दादी मौके पर पहुंची तो आरोपी ने बुजुर्ग को धक्का देखकर मौके से भाग गया. दादी के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को दबोच लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसी दिन आरोपी को छोड दिया. लेकिन बच्ची का मेडिकल कराने पर दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपरी को फिर गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मामला 18 मई का बताया जा रहा है. पांच साल की मासूम बच्ची घर के पास के मंदिर के बाहर खेल रही थी. दादी ने बताया कि मंदिर के बाहर खेल रही पोती को पड़ोसी चुपके से मंदिर परिसर में ले गया. उसने बच्ची के कपड़े उतारे और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब बच्ची चीखी तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया. बच्ची की चीख सुनकर मैं मंदिर में पहुंची. मुझे देखकर खड़ा हो गया. और जब मैं उसके पास पहुंची तो उसने मुझे धक्का दिया और भाग गया.

दादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी के भागने पर मैने शोर मचाया तो पडोसी जमा हो गए. बच्ची दर्द से कराह रही थी. मैंने मौके पर जमा हुए लोगों को आरोपी की करतूत और बच्ची की हालत के बारे में बताया. जिस पर लोगों ने दौड़ा लगाकर आरोपी पकड़ा लिया और उसकी पिटाई करके पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद लोग एकजुट होकर थाना पर पहुंचे. परिवार ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि परिजन ने घटना के दिन बच्ची के साथ केवल छेड़छाड़ की घटना बताई थी. सभी ने आरोपी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया था. मगर, सोमवार को इस घटना का सीसीटीवी आया तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, परिजन का आरोप है कि पुलिस झूठ बोल रही है. आरोपी घर से कुछ दूरी पर रहता है. एक मेडिकल स्टोर में काम करता है. उसकी मानसिक हालत बिल्कुल ठीक है. पहले ही दिन बच्ची के साथ दुष्कर्म की जानकारी दी थी.

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.