आगरा23अगस्त*हर तारीख पर शातिर चुरा ले जाता था बाइक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आगरा। दीवानी में हर तारीख पर शातिर चुरा ले जाता था बाइक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
न्यू आगरा थाना क्षेत्र के दीवानी परिसर से लगातार दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। जहां पुलिस अधीक्षक नगर ने थाना न्यू आगरा पुलिस टीम को कार्यवाही के लिए आदेश जारी किया था।
एसपी सिटी आगरा के निर्देश पर लगी पुलिस टीम ने सोमवार को शमशाबाद निवासी ईश्वरी प्रसाद को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि ईश्वरी प्रसाद ने 17 अगस्त को एक बाइक चोरी की और उसकी नंबर प्लेट हटाकर उसी बाइक से ईश्वरी प्रसाद आगरा शहर में भ्रमण कर रहा था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि करीब सात साल पहले ईश्वरी प्रसाद थाना इरादतनगर से वाहन चोरी की घटना में जेल जा चुका है। ईश्वरी प्रसाद बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है। वह दीवानी में जब भी तारीख पर आता था।
हर तारीख पर एक मोटरसाइकिल चोरी करके ले जाता था। फिलहाल पुलिस ने ईश्वरी प्रसाद से अभी एक ही बाइक बरामद की है।
थाना न्यू आगरा पुलिस टीम ने ईश्वरी प्रसाद को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पुलिस न्यायालय से पीसीआर लेगी और अन्य बाइकों को भी बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,