आगरा12अक्टूबर23*आगरा की ऐतिहासिक राम बारात आज।
आगरा से सवादात विजेंद्र यूपी आजतक की खबर ।
राम लीला कमेटी अध्यक्ष बीजेपी विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल सहित कमेटी पदाधिकारियों ने प्रभु की उतारी आरती।
मनकामेश्वर मंदिर से मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम माता जानकी को ब्याहने सजधज कर रथ पर सवार होकर बारात लेकर निकले।
भगवान राम तीन भाइयों संग पूरे शहर का भ्रमण कर पहुंचेंगे मिथिला नगरी बने संजय प्लेस स्थित जनकपुरी।
प्रभु राम की बरात में 100 से ज्यादा झांकियां की गई हैं शामिल।
उत्तर भारत की ऐतिहासिक राम बारात और जनकपुरी को लेकर किए गए हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
चप्पे चप्पे पर पुलिस के साथ तीसरी आँख से भी रखी जा रही निगरानी।
पुलिस आयुक्त, डीसीपी सिटी सहित अधिकारियों ने लिया सुरक्षा का जायजा।
प्रभु श्रीराम के अलौकिक दर्शन करने को लाखों की संख्या में श्रद्धालु हुए बारात में शामिल ।।
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा