अल्मोड़ा24अगस्त24*स्कॉलर्स होम स्कूल भुजान में राधा -कृष्ण प्रतियोगिता में गौरांशी, देवांश, व भावेश ने मारी बाजी –
हेम चन्द्र लोहनी
भुजान (अल्मोड़ा) स्कॉलर्स होम स्कूल भुजान में स्कॉलर्स होम शिक्षा समिति द्वारा श्रीकृष्ण – राधा बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया
शनिवार को स्कॉलर्स होम विद्यालय में राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । स्कूल प्रधानाचार्य हेम चंद्र लोहनी द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया ।प्रतियोगिता को तीन ग्रुपों में विभाजित किया गया था । नर्सरी, केजी, प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान भावेश पिनारी, द्वितीय स्थान अभि नेगी, तथा तृतीय स्थान गौरांश मेहरा,ने प्राप्त किया। ग्रुप बी में कक्षा 2 से कक्षा 5 तक मैं प्रथम स्थान देवांश लोहनी,दितीय स्थान दिव्यांश परिहार ने तथा तृतीय स्थान प्रेरिका जोशी ने प्राप्त किया । ग्रुप C- मैं प्रथम स्थान गौरांशी लोहनी, द्वितीय स्थान दीपांशु बिष्ट तथा तृतीय स्थान कृष्णा गौणी ने प्राप्त किया । आज के कार्यक्रम के निर्णायक मंण्डल में कविता जोशी, ममता गौणी, तथा चंपा नेगी ने अपना सहयोग दिया ‘ तथा कृपाल बिष्ट,हेमलता लोहनी,,आनन्द खाती,सिमरन,पुष्पा, दीक्षा, तनुजा, नेहाआदि शामिल रहे । कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा विजयी बच्चो को पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी अभिभावको को धन्यवाद दिया
More Stories
हल्द्वानी04जनवरी25*यह दीक्षांत समारोह एक ज्ञान परिश्रम और साधना प्राप्त सभी उपलब्धियों का उत्सव है-राज्यपाल
अयोध्या04जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
अयोध्या 04जनवरी25*लेखपालों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन