अलीगढ़27जून*यूपीआजतक न्यूज़ से शाम 5 बजे तज की अलीगढ़ की खबरें
✒️ *उत्तर प्रदेश में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा, अब बच्चों के वैक्सीनेशन पर जोर: ब्रजेश पाठक*
देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, सरकारें लगातार इस कोशिश में लगी हुई हैं कि कोई भी टीकाकरण के बिना न रह जाए। इसी बीच यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश में टीकाकरण के लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि यूपी में वयस्कों के कोरोना टीकाकरण का काम 100 फीसदी पूरा हो गया है। जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। सोमवार को डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार काम हुआ हैय़ प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है और अब हम तेजी से बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं। आपको बता दें कि देश में वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। यहां 16 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 35,22,576 लोगों को प्रिकॉशन डोज भी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब 12-17 साल के बच्चों को भी वैक्सीन की डोज तेजी से लगाई जा रही है।
✒️ *यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया नामांकन, राहुल गांधी और शरद पवार थे साथ*
विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नामांकन कर दिया है। इसे मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एनसीपी के लीडर शरद पवार समेत कई विपक्षी नेता उनके साथ मौजूद थे। यही नहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और टीएमसी के सुधींद्र कुलकर्णी समेत कई अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे। कांग्रेस के राज्यसभा में नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस मौके पर थे, जो राहुल गांधी के बगल में बैठे नजर आए। इसके अलावा आज सुबह ही यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी को समर्थन करने वाली तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी टीआरएस के नेता भी पहुंचे थे। जम्मू कश्मीर से फारूक अब्दुल्ला भी इस मौके पर समर्थन जाहिर करने पहुंचे थे। यशवंत सिन्हा सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से उतारी गईं द्रौपदी मुर्मू को चुनौती देंगे। हालांकि द्रौपदी मुर्मू की जीत काफी हद तक तय मानी जा रही है। इसकी वजह यह है कि एनडीए बहुमत के आंकड़े से थोड़ी ही दूर है, जबकि वाईएसआर कांग्रेस, बीजू जनता दल जैसी पार्टियों ने उनके समर्थन का ऐलान किया है। ऐसे में मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है।
✒️ *बाजार में बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स व निफ्टी में अप्रैल के बाद एक हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी दिखी*
सोमवार को सेंसेक्स 433.30 अंक की तेजी के साथ 53161.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 132.80 अंक के उछाल के साथ 15832.05 अंक पर बंद हुआ है। खास बात यह है कि बाजार में सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली के बावजूद इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आए हैं। भारतीय स्टॉक्स ने सोमवार को पिछले दो हफ्ते के उच्चतम स्तर पर व्यापार किया है। लगातार तीसरे कारोबारी सेशन में भारतीय इंडेक्स हरे रंग में कारोबार करते दिखे हैं। माना जा रहा है कि बाजार में आयी यह तेजी टेक्नोलॉजी स्टॉक्स के प्रदर्शन में सुधार और तेल की कीमतों में राहत के कारण दिख रही है। तेल की कीमतों में थोड़ी राहत मिलने से निवेशकों में महंगाई का डर कम दिख रहा है,वॉल स्ट्रीट में पिछले हफ्ते एक मजबूत बंदी के बाद सोमवार को ज्यादातर एशियाई बाजार हरे निशान में कारोबार करते दिखे हैं। सोमवार को निफ्टी के सब इंडेक्स निफ्टी आईटी का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। निफ्टी आईटी सोमवार को 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10 जून के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार करता दिखा है।
✒️ *अमुवि में सीट को लेकर नीट के छात्र पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी निलंबित, मुकदमा दर्ज*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मौलाना आजाद लाइब्रेरी में सीट पर बैठने को लेकर छात्र सुहेल पर चाकू से हमला करने वाले बीए ऑनर्स के छात्र अनवर को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी छात्र के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में धारा 302 में मुकदमा दर्ज किया गया है।मालूम हो कि रविवार शाम को दो छात्र गुटों में विवाद हो गया था। जेएन मेडिकल कॉलेज के मेंटीनेंस विभाग में कार्यरत मोहम्मद हनीफ ने कहा है कि बेटा सुहेल हनीफ विश्वविद्यालय की मौलाना आजाद लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई कर रहा था, वह नीट की तैयारी कर रहा है,आरोप है कि वह जब पढ़ाई कर रहा था तो इसी बीच अनवर नाम का एक दबंग युवक आ गया और बेटे सुहेल को धमकाया कि सीट खाली कर दे। सुहेल ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने सुहेल को जान से मारने की धमकी दी और वहां से बाहर चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद सुहेल जब लाइब्रेरी से बाहर आया तो बीए ऑनर्स के छात्र अनवर और उसके तीन-चार साथियों ने सुहेल को घेर लिया और चाकुओं से गंभीर रूप से घायल कर दिया।शोर-शराबे पर लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे अन्य छात्र मौके पर पहुंचे और सुहेल को बमुश्किल बचाया। इस बीच हमलावर धमकी देते हुए वहां से भाग गए। छात्रों ने गंभीर रूप से घायल सुहेल को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है,इस संबंध में विश्वविद्यालय के डॉ. प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि आरोपी छात्र अनवर को निलंबित कर दिया गया है , जबकि घायल छात्र सोहेल के पिता की तहरीर पर थाना सिविल लाइंस में आरोपी छात्र अनवर के खिलाफ जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
✒️ *शाम से अगले तीन दिन तक मॉनसूनी बारिश के आसार, गर्मी से परेशान लोगों को मिलेगी राहत*
गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मॉनसूनी बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। सूबे के दक्षिण पूर्वी हिस्से में ठिठके अटके मानसून को बंगाल की खाड़ी से उठ रही नम हवाओं का सहारा मिल चुका है।मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्व में ही कहा था कि मॉनसून तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक कि इसको पर्याप्त मात्रा में नमी का सहारा नहीं मिलता। बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं का झोंका मजबूत हुआ और उसने सूखी पछुआ हवाओं को पीछे धकेल दिया। अब सोमवार की शाम या रात से बारिश की उम्मीद बढ़ गई है अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 48 घंटों के लिए मौसम के रुख की जानकारी मिली है। 27 को लखनऊ का अधिकांश हिस्सा सुबह शुष्क रहेगा लेकिन इसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू होगी। यदि बारिश होती है तो चिनहट, गोमती नगर विस्तार, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज की ओर ज्यादा होगी। 28 को पूरा शहर बादलों की छांव में रहने की उम्मीद है। कुछ स्थानों पर सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।
✒️ *अलीगढ़ कचहरी के पास एक साइड की रोड खुलने से लोगों को मिली राहत*
अलीगढ़ कचहरी के बाहर रविवार को एक साइड की सड़क स्मार्ट सिटी ने आवाजाही के लिए खोल दिया। इससे लोगों को भारी राहत मिली। तस्वीर महल से कठपुला तक आने जाने वालों को घूमकर नहीं जाना पड़ा। सोमवार को भी निर्माण वाले स्थल पर एक साइड रोड चलेगी, लेकिन यहां जाम की स्थिति रहेगी,जल निकासी को लेकर नगर आयुक्त गौरांग राठी ने स्मार्ट सिटी की टीम को सेवाभवन से कचहरी रोड के बीच में पाइप लाइन डालने के निर्देश दिए थे। स्मार्ट सिटी ने दो दिन का ब्लाकेज लिया था। लेकिन काम तेज गति से करके रविवार को एक ओर की सड़क खोल दी। इससे लोगों को आने जाने में राहत मिली।कचहरी के सामने एक ओर की रोड का मरम्मत काम जारी है। सोमवार को कचहरी रोड पर एक साइड वाहन संचालित होंगे। कठपुला से दीवानी कचहरी जाने वालों को परेशानी नहीं होगी। लेकिन तस्वीर महल से कचहरी जाने वालों को जाम का सामना करना पड़ता है।
✒️ *अलीगढ़ प्रशासन हर घर तिरंगा अभियान की सफलता में जुटा*
अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक देशवासियों में राष्ट्रवाद की अलख जगाई जाएगी। हर घर तिरंगा अभियान के की सफलता के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले में करीब सात लाख तिरंगे झंडे तैयार होंगे, जिन्हें तैयार करने का जिम्मा स्वयं सहायता समूहों को मिला है,सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने बताया कि जिले में 180 स्वयं सहायता समूहों को चिह्नित किया गया है, जिसमें 122 समूह देहात क्षेत्र के और 58 समूह शहर के लिए तिरंगा तैयार कराएंगे। राशन दुकानों के माध्यम से तैयार किए गए झंडों की बिक्री होगी। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए जिले में डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि करीब सात लाख झंडे हर घर कार्यक्रम के तहत तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। 15 जुलाई से वितरण का अभियान चलाया जाएगा। अभियान में घरों, दुकानों, दफ्तरों, प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, गैर सरकारी परिसरों में तिरंगा फहराया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के लिए प्रत्येक ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की जा रही है, जो लोगों को जागरूक कर उन्हें अभियान से जोड़ने का काम करेंगे।
✒️ *आरके जिंदल बने टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष*
अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन की कार्यकार्यरिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। आरके जिंदल को अध्यक्ष, बृज बिहारी मिश्रा को उपाध्यक्ष व विष्णु गुप्ता को महासचिव नियुक्त किया गया।चुनाव अधिकारी डीके अग्रवाल ने बताया कि अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन की कार्यकार्यरिणी 2022-23 के लिए सर्वसम्मति से गठित की गई। अध्यक्ष के अलावा बृज किशोर को कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक नीरज कुमार वाष्र्णेय, हरी नारायण गोयल, हरी शंकर राठौर, विनोद कुमार शर्मा, ग्रीस बाबू, दुर्गेश अग्रवाल, जीशान सैफी कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत किए गए। इसके अलावा नवनियुक्त अध्यक्ष ने राजेंद्र प्रसाद व संगीता गोयल को कार्यसमिति में सदस्य मनोनीत किया। इस मौके पर श्याम बाबू, हरिओम, राकेश कुमार, रमाकांत शर्मा, दिनेश चंद, अरुण कुमार, नितेंद्र सिंह, डीके अग्रवाल, मुकेश कुमार सैनी, एससी मिस्रा मौजूद रहे।
✒️ *जवां क्षेत्र मे दबंग किशोरी को बुरी नियत से खींचकर ले जा रहे का विरोध करने पर भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या*
थाना जवां क्षेत्र की रियाज कॉलोनी में मुख्यमंत्री योगी के खौफ से बेखौफ दबंगों ने किशोरी को बुरी नीयत से मक्के की फसल में खींच ले जाने का विरोध करने पर चाकू से गोदकर किशोरी भाई की नृशंस हत्या कर किशोरी को घायल कर दिया, जवां क्षेत्र की रियाज कॉलोनी निवासी एक किशोर रविवार साम 5 बजे निकट स्थित तालाब में मछली पकड़ने गया था युवक काफी देर तक नहीं लौटने पर उसकी 16 वर्षीय बहन उसे बुलाने गई तो रास्ते में तीन दबंग युवकों ने किशोरी को बुरी नियत से दबोच लिया और उसे जोर जबरदस्ती कर मक्के की फसल में ले जाने लगे, किशोरी द्वारा शोर-शराबा करने पर आसपास के लोगों ने किशोरी के घर पर जाकर उसके बड़े भाई को घटना की जानकारी दी किशोरी का बड़ा भाई मौके पर पहुंचा और उसने बहन के साथ जोर जबरदस्ती करने का विरोध जताया तो दबंगों ने उस पर चाकू से हमला कर बुरी तरह गोद कर घायल कर दिया वहीं बीच बचाव में आई किशोरी के हाथ को भी काट दिया, घायल युवक और किशोरी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान किशोरी के भाई की मौत हो गई।सीओ श्वेता पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम रियाज कॉलोनी निवासी एक युवक और उसकी बहन कॉलोनी के निकट तालाब में मछलियां पकड़ रहे थे इसी दौरान तालाब में अन्य मछली पकड़ रहे लोगों से बहन भाइयों का विवाद हो गया जिसमें नामजद लोगों ने युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया जिसकी उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है ,पुलिस ने नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।वहीं एक आरोपी फरार है। पुलिस टीम में फरार आरोपी की तलाश कर रही हैं। वहीं पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
✒️ *खैर क्षेत्र में अज्ञात वृद्ध का बोरे में मिला शव, नहीं हो सकी शिनाख्त*
थाना खेर क्षेत्र के सोफा नहर पर गांव केसरी के पास नहर की पटरी के किनारे सोमवार की सुबह तड़के एक शव बोरे में बंद पड़ा हुआ था बोरे में से उसके पैर बाहर निकले हुए थे। सुबह वहां से निकल रहे राहगीरों की नजर उस बोरे पर पड़ी तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी में बंद लाश को बाहर निकाला, इस दौरान आसपास क्षेत्र के कई गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और सब की शिनाख्त कराने के पुलिस ने प्रयास किए लेकिन सब की शिनाख्त नहीं हो सकी। बोरे में बंद मिले वृद्ध की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास है वृद्ध सफेद बनियान और पाजामा पहने हुए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की मोर्चरी में रखवा दिया है।
✒️ *महुआ खेड़ा क्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या हत्या का आरोप*
जिला हाथरस के थाना हसायन के गांव मदनपुर निवासी राजबहादुर ने अपनी पुत्री कमलेश (20 वर्षीय) की शादी 11 माह पूर्व अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के गांव हाजीपुर पत्ते खां निवासी चंद्रप्रकाश के साथ की थी, कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा है उसके बाद ससुराली जन कमलेश को प्रताड़ित करने लगे, रविवार की रात्रि 10 बजे ससुराली जनों ने फोन कमलेश के मायके वालों को किया और कहा कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है परिजन रात में ही बेटी की ससुराल पहुंच गए वहां जाकर देखा तो कमलेश चारपाई पर मैं तो अवस्था में पड़ी हुई थी और ससुराली जन सभी गायब थे, घटना की जानकारी मृतका के पिता राजबहादुर ने पुलिस को दी और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए ससुराल जनों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस फरार ससुरालीजनों की तलाश में जुटी हुई है।
✒️ *लोधा पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त को जनपद की सीमा के अन्दर पाए जाने पर किया गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं जिला बदर अपराधियों की चेकिंग हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गभाना के पर्यवेक्षण में थाना लोधा पुलिस टीम द्वारा ग्राम रायट से जिलाबदर अभि0 HS 14A चीनी उर्फ रहीश पुत्र बनिया निवासी ग्राम रायट थाना लोधा अलीगढ़ को गिरफ्तार कर गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*