अलीगढ़23जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*
✒️ *उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत,विद्युत नियामक आयोग का फैसला*
उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार को इसकी घोषणा कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने आज बिजली की दर घोषित की है। इनकी घोषणा के बाद से प्रदेश में अब बिजली की दर में बढ़ोतरी नहीं होगी यानी बिजली महंगी नहीं होगी। आज नियामक आयोग ने बिजली का नया टैरिफ जारी किया है। जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं के स्लैब में सबसे अधिक कमी की गई है। इनके अनुसार प्रदेश में बिजली की दरें यथावत ही रहेंगी। इतना ही नहीं बिजली की दर की स्लैब को भी घटाया गया है। उत्तर प्रदेश में पहले बिजली के दर की स्लैब 80 थीं, जिनको घटाकर 59 कर दिया गया है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं से साथ व्यावसायिक उपयोग करने वालों को भी काफी राहत मिलेगी। ज्यादा बिजली खर्च करने वाले शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। अब सात रुपये यूनिट नहीं देना होगा। शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रुपये यूनिट से बिजली मिलेगी।
शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को नई बिजली दरें
*150 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट।*
*151 से 300 यूनिट तक ₹6.00 प्रति यूनिट।*
*300 से ज्यादा यूनिट पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट।*
ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें
*100 यूनिट तक ₹3.35 प्रति यूनिट।*
*101 से 150 यूनिट तक ₹3.85 प्रति यूनिट।*
*151 से 300 तक ₹5 प्रति यूनिट।*
*300 से ऊपर ₹5.50 प्रति यूनिट।*
शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक तीन रुपया प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नई बिजली दरें तय की गई है। 100 यूनिट तक तीन रुपया 35 पैसे प्रति यूनिट, 101 से 150 यूनिट तक भी इतना ही देना होगा। 151 से 300 यूनिट तक पांच रुपया प्रति यूनिट और 300 यूनिट से ऊपर खर्च करने वालों को 5.50 रुपया प्रति यूनिट देना होगा।
✒️ *डेढ़ लाख के पार हुए कोरोना के एक्टिव केस, 24 घंटें में मिले 21 हजार से ज्यादा नए मामले; मौत की संख्या भी बढ़ी*
भारत में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 21,411 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि यह कमी मामूली है क्योंकि बीते दिन 21,880 मामले सामने आए थे।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 20,726 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं कल के मुकाबले मौत की संख्या में इजाफा हुआ है।बीते 24 घंटों में 67 लोगों की जान गई है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस अब डराने लगे हैं।कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है, लेकिन एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में 618 एक्टिव केस बढ़े हैं। अब कुल कोरोना के कुल मामले 1,50,100 हो गए हैं। रिकवरी की बात करें तो कुल रिकवरी 4,31,92,379 हो गई है।
✒️ *उत्तर प्रदेश में मृतक आश्रितों को योग्यता के आधार पर मिलेगी नियुक्ति,मांगी रिपोर्ट*
बेसिक शिक्षा परिषद के मृत शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों के आश्रितों को योग्यता के अनुसार समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिषद सचिव पीएस बघेल ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से पांच बिंदुओं पर समूह ‘ग’ व ‘घ’ की जल्द रिपोर्ट मांगी है। आश्रितों को परिषद के समान सेवा शर्तों वाले विभागों में भी सेवाएं देनी पड़ सकती हैं।शासन ने चार जुलाई को परिषदीय सहायक अध्यापकों व कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को समूह ग के पद पर समायोजित करने के लिए परिषद को पत्र लिखा। ज्ञात हो कि शिक्षकों के आश्रितों को परिषदीय विद्यालयों में अभी तक अनुचर पद पर नियुक्ति दी जाती रही है और आश्रित लगातार लिपिक पद पर तैनाती की मांग करते आ रहे हैं।परिषद में लिपिकों के इतने पद नहीं हैं कि सभी आश्रितों को नियुक्ति दी जा सके। अब 2021 के शासनादेश को आधार बनाकर आश्रितों को योग्यता के अनुसार नियुक्ति देने की तैयारी है। कार्मिक विभाग ने दो नवंबर 2021 को शासनादेश जारी किया। इसमें व्यवस्था दी गई है कि ऐसे विभाग जहां नियुक्ति देना संभव न हो वहां आश्रितों को अन्य विभागों में नियुक्ति दी जाएगी।यह व्यवस्था केवल सरकारी सेवकों के लिए ही है। परिषदीय शिक्षक व कर्मचारी पूर्ण सरकारी सेवक नहीं माने जाते। शासन ने निर्देश दिया है कि परिषदीय सहायक अध्यापकों व कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को अन्य विभागों में समायोजित किए जाने के संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के समान सेवा शर्तों वाले विभागों का चिन्हांकन करके शासन को तत्काल अवगत कराएं।
✒️ *समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव और ओम प्रकाश राजभर को किया फ्री,पत्र में कहा-कहीं भी जाने के लिए आप स्वतंत्र*
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से समाजवादी पार्टी का अब मोहभंग हो गया है। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अलग-अलग पत्र जारी कर शिवपाल सिंह यादव तथा ओम प्रकाश राजभर को स्वतंत्र कर दिया है।समाजवादी पार्टी ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के नाम पत्र जारी किया है। पत्र में साफ-साफ कहा है कि आप कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। शिवपाल सिंह यादव के नाम जारी पत्र में लिखा गया है कि माननीय शिवपाल सिंह यादव जी अगर आपको लगता है,कहीं आपको अधिक सम्मान मिलेगा तो वहां पर जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं। शिवपाल सिंह यादव इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।
✒️ *काशी विश्वनाथ की तरह होगा वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर का विकास, चल सकते हैं क्रूज भी*
वृंदावन बिहारी जी के मंदिर का विकास काशी विश्वनाथ की तरह होगा। यहां संकरी गलियों की जगह कारिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार जमीन अधिग्रहीत करने पर विचार कर रही है। दोपहर में मंदिरों के दरवाजे बंद होने से श्रद्धालुओं को असुविधा होती है। उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए वहां आडिटोरियम बनाया जाएगा। आडिटोरियम में लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन होंगे। इसका लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा,पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ब्रज के पर्यटन विकास को पर्यटन कारोबारियों के साथ वार्ता करते हुए यह बात कही। पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के स्तर पर विभिन्न मंत्रालयों में आपसी समन्वय नहीं होने से विकास योजनाएं अटकी हुई थीं। मुख्यमंत्री आवास पर बैठक कर सभी समस्याओं को दूर कराया गया। 84 कोस परिक्रमा को फोर लेन कराने का निर्णय लिया गया।
✒️ *भाभी जी घर पर हैं’ के ‘मलखान’ दीपेश भान का निधन, 2021 में हुई थी मां की मौत*
भाभी जी घर पर हैं में मलखान का किरदार निभाने वाले 41 साल के एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। खबरों के अनुसार दीपेश क्रिकेट खेल रहे और अचानक गिर गए मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर मलखान के फैंस के बीच शोक की लहर है। टीवी जगत के कलाकार भी इस हादस से सदमे में हैं। दीपेश भान के निधन की पुष्टि भाभी जी घर पर हैं के असिस्टेंट डायरेक्टर वैभव माथुर ने भी की है। उन्होंने कहा कि हां अब मलखान हमारे बीच नहीं रहे, मुझे कुछ नहीं बोलना क्योंकि बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं हैं। इसके साथ ही कविता कौशिक ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- वो एफआईआर शो के अहम सदस्य थे, वो बहुत ही हेल्दी थे। उन्होंने कभी ना शराब पी और ना ही सिगरेट को हाथ लगाया। बता दें कि बिते साल ही दीपेश ने अपनी मां को खोया है। दीपेश ने दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद नेश्नल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया था। उन्होंने एफआईआर से पहले ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, भूतवाला सीरियल ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ में नजर आ चुके थे। दर्शक दीपेश भान की एक्टिंग के कायल थे। इसके साथ ही दीपेश आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी नजर आए थे।
✒️ *छर्रा क्षेत्र में कार और बाइक की भिड़ंत में दो गंभीर घायल*
थाना छर्रा क्षेत्र के गांव शिहावली के पास तेज रफ्तार बाइक सामने से आती कार में घुसी, घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से हुए घायल, घटना देखे स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी छपरा पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार युवक छर्रा की तरफ से काफी तेजी से आ रहे थे जैसे ही वह सांवली गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही एक कार में घुस गए जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों की जेब से मिले मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार चालक सुरक्षित है और लेखपाल बताया जा रहा है।
✒️ *खैर पुलिस ने चोरी के माल सहित चार शातिर अभियुक्त किए गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना खैर पुलिस टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रफीक पुत्र इद्दू निवासी किराये का मकान महमूदनगर, थाना देहली गेट, इकबाल पुत्र काले खाँ निवासी जरारा थाना खैर, छोटे पुत्र नन्हे खां निवासी मौहल्ला महफूज नगर चामड़ वाली गली जलालपुर चौकी के पीछे थाना रोरावर, ओमदत्त उर्फ हबडु पुत्र रामजीत निवासी ग्राम गौमत थाना खैर को चोरी के 155 कि0ग्रा0 बजनी ट्रांसफार्मर की मेटल पत्तियाँ व दो जोड़े पोल पर रखने वाले ट्रांसफार्मर के लोहे के एंगल, 4000/ रु0, मय घटना में प्रयुक्त ऑटो नं0 UP81 CT 7624 व एक स्कूटी बिना नम्बर सहित भमरौला मोड़ से सोमना की तरफ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
✒️ *बन्नादेवी पुलिस ने चोरी के मोबाइल व टेंपो सहित तीन शातिर चोर किए गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना बन्नादेवी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोपाल होटल के सामने से शनिवार सुबह चोरी की घटनाएं वांछित चल रहे अभियुक्त आरिफ पुत्र जाहिद निवासी मौलाना आजाद नगर नगला पटवारी थाना क्वार्सी, पुनीत पुत्र रघुराज सिंह निवासी गांव चूहरपुर थाना गभाना, राजा पुत्र राजेन्द्र निवासी नगला कलार बाल्मीकि बस्ती थाना बन्नादेवी को मय चोरी के 03 मोबाइल फोन (01 मोबाइल TAMRO कीपैड, KARBAON KX 10 I कीपैड, HERO 600 कीपैड) व टेम्पो UP81DT 2030 सहित गिरफ्तार किया गया । टेम्पो को 207 MV ACT में सीज किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
✒️ *एसबीआई बैंक ने सहारा में लगाई रात्रि चौपाल*
इगलास में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरा गांव मेरा बैंक कार्यक्रम का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा द्वारा क्षेत्र के गांव सहारा कला में किया गया। कार्यक्रम में बैंक के उच्चाधिकारियों ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सुबिधा, गोल्ड व अन्य लोन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।मुख्य अतिथि महाप्रबंधक राकेश कुमार पटेल ने कहा कि देश का विकास करना है तो गांव का विकास करना होगा। ग्रामीण बैंक के साथ संवाद स्थापित कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उपभोक्ताओं को ऋण लेने व उसे जमा करने के संबंध में जागरुक होने की आवश्कता है। समय से लोन जमा करने पर उपभोक्ताओं को होने वाले लाभ बताए। उप महाप्रबंधक सुशील कुमार सिंह ने एसबीआइ का मर्म बताया। बैंक द्वारा ग्राम पंचायत को एक बेड व एक वाटर कूलर भेंट किया। इस दौरान प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। स्थानीय शाखा के प्रबंधक जितेंद्र ठाकुर ने आभार व्यक्त करते हुए सीनियर सिटीजन के लिए शाखा में अलग काउंटर बनाए जाने की बात कही। प्रधान बंशीलाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश प्रसाद, पूर्व प्रधान भूरी सिंह, नागेंद्र कटारा, मुद्रा शर्मा ने भी विचार रखे। अध्यक्षता चंदन सिंह व संचालन अरविंद संवेदित ने किया। इस मौके पर केके शर्मा, जगवीर सिंह, मनोज कुमार आदि थे।
✒️ *अपहरण का आरोपी भेजा जेल*
इगलास कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि गांव सहारा कला निवासी अरुण कुमार पुत्र विनेश कुमार के खिलाफ गांव के ही एक व्यक्ति ने बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का मामला विगत 18 जुलाई को दर्ज कराया था। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे चोकी प्रभारी ने आरोपित को गांव हस्तपुर चौराहे से गिरफ्तार किया था। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।
More Stories
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग