September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़15फरवरी*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक. की खास खबरें

अलीगढ़15फरवरी*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक. की खास खबरें

अलीगढ़15फरवरी*यूपीआजतक. न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक. की खास खबरें

✒️ *सभी स्कूलों में बनेगी पार्किंग, आदेश जारी, इससे जाम की समस्या ऐसे होगी कम*
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से पार्किंग की व्यवस्था करने का आदेश जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों और उनके साथ आने वाले अभिभावकों के साथ आम जनमानस को जाम की समस्या से बचाने के लिए शासन ने इसका निर्देश जारी कर दिया है,यातायात पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ और सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज ने इसके लिए पत्र जारी किया है। पत्र में जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानंद ने कहा कि पार्किंग के स्थान तय न होने के कारण सरकारी और निजी विद्यालयों के खुलने और बंद होने के समय जाम लगता है, जिससे जनता को बेहद परेशानी होती है। इससे अप्रिय घटना घटित होने की संभावना भी बनी रहती है। अपने-अपने विद्यालयों में अनिवार्य रूप से शिक्षकों, कर्मचारियों के अतिरिक्त अभिभावकों के वाहनों की उचित पार्किंग के लिए स्थान की व्यवस्था कराई जाए।

✒️ *जनता ने अच्‍छी सरकार चुनी परिणाम सभी के सामने है:मुख्यमंत्री योगी*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति सिर्फ सम्पूर्ण आरोग्यता के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि आयुष हेल्थ टूरिज्म में रोजगार की असीम संभावनाएं भी हैं,आयुष हेल्थ टूरिज्म पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए तो प्रदेश के इस पहले आयुष विश्वविद्यालय के आसपास हर गांव और घर-घर को रोजगार के किसी न किसी स्वरूप से जोड़ा जा सकता है। सीएम ने कहा क‍ि जनता ने अच्‍छी सरकार चुनी आज परिणाम सभी के सामने हैं,सीएम योगी बुधवार दोपहर बाद पिपरी, भटहट स्थित प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में ओपीडी सेवा का शुभारंभ करने के बाद यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। बटन दबाकर ओपीडी की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि टूरिज्म के अनेक अवसरों में महत्वपूर्ण अवसर हेल्थ टूरिज्म में भी है।आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में अत्यधिक संभावनाएं हैं। आयुष विश्वविद्यालय हेल्थ टूरिज्म में नए अवसर देगा। यहां सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री के कोर्स चलेंगे। युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा। घर-घर आयुष के नए-नए कार्य मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि यहां अच्छी मिट्टी, पानी के साथ ही बड़ा जंगल भी है। यहां के आयुष हेल्थ टूरिज्म से जुड़ने पूरी दुनिया आएगी।

✒️ *हाथापाई:महंत राजूदास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हाथापाई, एक चैनल के कार्यक्रम में दोनों पहुंचे थे*
लखनऊ में गोमतीनगर के एक होटल में महंत राजूदास और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हाथापाई हो गई। दोनों के समर्थक भी आपस में भिड़ गए। उनके बीच मारपीट तक हो गई। मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया। पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच कर रही है।गोमतीनगर के एक बड़े होटल में एक न्यूज चैनल की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य का सेशन दोपहर 12 बजे था जबकि महंत राजूदास का सेशन दो बजे था। महंत राजूदास संतों के साथ पहले से वहां पहुंच गए थे। पुलिस के मुताबिक जब स्वामी प्रसाद मौर्य का इंटरव्यू खत्म हो गया तो वह वहां से जाने लगे। पीछे से राजूदास व अन्य संत भी पहुंच गए। दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। नारेबाजी के दौरान ही राजूदास व स्वामी प्रसाद के बीच हाथापाई हो गई। मौर्य के समर्थक व राजूदास के साथ मौजूद संत भी भिड़ गए। मारपीट होने लगी। पुुलिस कर्मियों ने किसी तरह से मामला शांत करवाया। दोनों पक्षों को वहां से हटवाया।उधर, एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो व सीसीटीवी जुटाए गए हैं। वीडियो में दोनों पक्षों से नारेबाजी व एक दो लोगों के बीच हाथापाई दिख रही है। विस्तार से प्रकरण की तफ्तीश की जा रही है। तहरीर मिलेगी तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

✒️ *अलीगढ़ हेल्पलाइन संस्था ने शुरू किया स्व संजीव राजा मेधावी पुरुस्कार*
अलीगढ़ हेल्पलाइन संस्था की एक शोकसभा आवास विकास में संस्था के कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें अलीगढ़ हेल्पलाइन संस्था के संरक्षक पूर्व विधायक संजीव राजा के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर भगवान से उनकी आत्मा की शांति की प्राथना की।संस्था के संस्थापक राज सक्सेना ने बताया कि संजीव राजाजी हमेशा हमारी यादों में रहेंगे।अलीगढ़ हेल्पलाइन संस्था पूर्व विधायक संजीव राजाजी की स्मृति में संजीव राजा मेधावी पुरुस्कार शुरू करेगी।जिसमे वर्ष 2023 में हाइस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक,परास्नातक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को साईकिल देकर उनका सम्मान किया जाएगा।अलीगढ़ हेल्पलाइन संस्था द्वारा इस तरह से संस्था के संरक्षक स्व संजीव राजाजी को आजीवन याद रखेगी।शोक सभा में ,आदित्य अग्रवाल,विक्रांत गर्ग,आनन्द सक्सेना,मयूर राठी,शिखर अग्रवाल,सचिन अग्रवाल,हिर्देश कुशवाह आदि मौजूद रहे।

✒️ *अलीगढ़: अल्लाह और ओम की तुलना पर भड़के श्री गिलहराज मंदिर के महंत*
मौलाना अरशद के बयान पर आपत्ति जताने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। मौलाना अरशद द्वारा अल्लाह और ओम की तुलना पर श्री गिलहराज मंदिर के महंत योगी कौशलनाथ भड़क गए हैं। वहीं, मुफ्ती जाहिद अली ने कहा कि वसूली तौर पर यह बयान सही है,महंत, श्री गिलहराज मंदिर, अचल ताल योगी कौशलनाथ ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी के बयान से सहमत हूं। किसी के ईश्वर से दूसरे के ईश्वर की तुलना नहीं की जा सकती। ओम की ध्वनि ब्रह्मांड से है, जबकि अल्लाह की पहचान 1500 साल पुरानी है। सवाल उठता है कि मौलाना को तुलना करने की जरूरत क्यों पड़ी। उन्होंने केवल विवाद के लिए ऐसा बयान दिया है।सुन्नी थियोलॉजी विभाग, एएमयू के पूर्व विभागाध्यक्ष मुफ्ती जाहिद अली खान ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी ने अल्लाह और ओम एक ही हैं का बयान दिया है। वसूली तौर पर यह सही है, लेकिन उन्होंने ऐसा बयान किस संदर्भ में दिया है, उस बारे में मैं नहीं कह सकता। आर्य समाज के लोगाें की राय में ईश्वर एक ही है। मेरे बचपन में हिंदू के लोग उर्दू में ओम लिखते थे, जबकि मुस्लिम उर्दू में अल्लाह लिखते थे।भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी के बयान से मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं। यह उनकी दिमाग की उपज है। ओम और अल्लाह एक कैसे हो जाएंगे? दोनों अलग-अलग हैं। अल्लाह की पहचान अलग है, जबकि ओम की पहचान अलग है। मुनियाें की पहचान भी अलग है। सबकी अपनी शक्तियां हैं। मौलाना को सोच-समझकर बयान जारी करना चाहिए।

✒️ *7 परीक्षा केंद्रों पर दसवीं के छात्र पेंटिंग और 12वीं में एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा*
आईसीएसई बोर्ड के बाद सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का आगाज बुधवार को हो गया।पहले दिन दो शिफ्ट में 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराई गई,हाईस्कूल में पहले दिन पेंटिंग व अन्य विषयों के 81 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें 79 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 12वीं में एंटरप्रेन्योरशिप की 31 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। सीबीएसई कॉर्डिनेटर आरती झा ने बताया कि पहले दिन सात केंद्रों पर 118 छात्रों ने परीक्षा दी और दो छात्र परीक्षा में गैरहाजिर रहे।बोर्ड परीक्षाओं का महाकुंभ शुरू हो गया है। आईसीएसई बोर्ड के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को परीक्षाएं शुरू कराई गई। जो कि अप्रैल माह में खत्म होगी। बुधवार को अलीगढ़ में चार केंद्रों पर हाईस्कूल और तीन केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई गई। हाईस्कूल में 81 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे। जिसमें से 79 छात्रों ने पेंटिंग व अन्य विषयों की परीक्षा दी। वहीं सुबह 10.30 बजे इंटरमीडिएट की परीक्षा कराई गई,एंटरप्रेन्योरशिप विषय के लिए 31 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। जबकि हाई स्कूल में दो छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। बता दें कि हाई स्कूल में करीब 7961 तो इंटरमीडिएट में 6536 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं।

✒️ *लखनऊ में 20 फरवरी को महासम्मेलन में भाग लेंगे अलीगढ़ के शिक्षामित्र*
आदर्श समायोजित शिक्षक,शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में शिक्षा मित्रों के विशाल महासम्मेलन लखनऊ के रमाबाई पार्क में 20 फरवरी 2023 को होगा। सम्मेलन के संबंध में शिक्षामित्रों को एक दिन का सामूहिक अवकाश प्रदान करने के लिए एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में बीएसए सतेंद्र सिंह ढाका से मिला।जिलाध्यक्ष ने बताया कि विशाल महासम्मेलन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री, विशिष्ट अतिथि मत्स्य मंत्री डा. संजय कुमार निषाद व अन्य सांसद व विधायकगण होगें। उक्त सम्मेलन में जनपद के समस्त शिक्षा मित्र संगठन एवं शिक्षा मित्र प्रतिभाग करेंगे। जनपद अलीगढ़ में अधिकतर शिक्षा मित्रों की बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रूप में डयूटी लगायी गयी है। जबकि 20 फरवरी 2023 को सभी शिक्षा मित्र सामूहिक अवकाश पर रह कर सम्मेलन में प्रतिभाग करेगें। जिलाध्यक्ष ने शिक्षा मित्रों के विशाल महासम्मेलन लखनऊ में प्रतिभाग किये जाने हेतु बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है। जिससे जनपद अलीगढ़ के शतप्रतिशत शिक्षा मित्रों द्वारा उक्त सम्मेलन में प्रतिभाग किया जा सकें। बीएसए द्वारा प्रतिनिधिमंडल को अवकाश प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर जिला मंत्री राजवीर सिंह राघव, जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद, जिला सचिव भीमसेन पाल आदि उपस्थित रहे।

✒️ *कल से शुरू होंगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं,किये पुख्ता इंतजाम*
यूपी बोर्ड की 16 फरवरी से आरम्भ हो रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारियां के संदर्भ में संयुक्त शिक्षा निदेशक डा0 मुकेश अग्रवाल द्वारा मण्डलीय सचल दल एवं मण्डलीय नियंत्रण कक्ष के सभी अधिकारियों व सदस्यों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मण्डल में नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण परीक्षाएं सम्पन्न कराना प्राथमिकता में शामिल है। नकल माफियाओं के मंसूबे को हरहालत में विफल करना है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की सुचिता एवं पवित्रता को बनाये रखने एवं किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि गत वर्ष भांति ही परीक्षा केन्द्र, स्कूल का स्ट्रांगरूम, केन्द्र प्रभारी के बैठने का कक्ष, परीक्षा कक्ष सभी सीसीटीवी कैमरे से कनेक्ट होने चाहिये। सचल दल यह सुनिश्चित करें कि सभी कैमरे से रिकॉर्डिंग हो रही हो और उनकी डायरेक्शन सही हो। श्री अग्रवाल ने निर्देशित किया कि बालिकाओं की तलाशी सचल दल में शामिल महिला सदस्यों द्वारा ही की जाए। परीक्षा केन्द्र में परीक्षा अवधि में उपस्थित कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा जारी सूची के अनुसार मिलान करें, अन्यथा की दृष्टि में फर्जी कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध केन्द्र व्यवस्थापक के माध्यम से मुकदमा दर्ज करायें। परीक्षा अवधि के दौरान विद्यालय प्रबन्धक एवं प्रबन्ध समिति के सदस्य परीक्षा केन्द्र में रहने के लिये अधिकृत नहीं हैं। सभी सचल दल के सदस्य हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ए और बी कॉपी का स्टॉक रजिस्टर निरीक्षित करें।

✒️ *अलीगढ़ के छर्रा में सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत*
अलीगढ़ छर्रा क्षेत्र के सिहावली पेट्रोल पंप के पास अपनी शादी के कार्ड बांट कर अपने दोस्त के साथ आ रहे युवकों की एक्सिडेंट में मौके पर मौत हो गई है,घटना की सूचना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है आने वाली 21 तारीख को मृतक अवधेश उम्र 24 साल की शादी थी,घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

✒️ *हरदुआगंज के किढारा व उसके आसपास लोग तेंदुए की खबर सुनते ही घरों में दुबक गए*
हरदुआगंज क्षेत्र में तेंदुआ को लेकर एक बार फिर से भय का माहौल बना हुआ है। गांव किढारा में ग्रामीणों की मानें तो गांव के आसपास खेतों में कई जगहों पर लगातार तेंदुए को देखा गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने भी पग चिन्ह की शिनाख्त की। बुधवार को खेत पर चारा लेने गए दंपत्ति ने जब तेंदुआ देखा तो उसकी वीडियो बना ली वीडियो वायरल होने के साथ किद्वारा व उसके आसपास गांवों में दहशत का माहौल दिखने लगा है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। किढारा का कुलदीप कुमार पुत्र राकेश सिंह ने बताया कि वह बुधवार को सुबह 10 बजे के करीब साथ में उसकी पत्नी देवी शेरगढ़ के निकट खेत से चारा लेने गए थे। जहां खेत में तेंदुआ दिखाई दिया। जिसकी अपने मोबाइल से वीडियो बना ली। वह दूसरे रास्ते से घर पहुंचे और ग्राम प्रधान को वीडियो भेजकर जानकारी दी।

✒️ *पति द्वारा पत्नी की पिटाई का सोशल मीडिया पर वायरल विडिओ पर पुलिस ने किया पति और बहनोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
थाना रोरावर क्षेत्र के अंतर्गत पति के द्वारा पत्नी को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला का पति महिला को पीटता हुआ नजर आ रहा है महिला अपने बचाव के लिए पूर्ण रूप से जद्दोजहद कर रही है लेकिन महिला के पति के द्वारा महिला को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। जब इस वीडियो की पुलिस के द्वारा पड़ताल की गई तो, यह वीडियो थाना रोरावर क्षेत्र के अंतर्गत का निकला। वीडियो के आधार पर पुलिस के द्वारा पति और बहनोई पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

✒️ *महानगर में बदमाशों ने अलग-अलग जगहों पर की दिनदहाड़े लूट पुलिस जांच में जुटी*
थाना क्वार्सी क्षेत्र महावीर नगर निवासी मीरा देवी बुधवार की सुबह बाजार से रिक्शे में बैठकर अपने घर आ रही थी जैसे ही वह घर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसी तभी पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार बदमाश भी दरवाजा खोलकर अंदर घुस गई जैसे ही महिला घर के अंदर झीने पर चढ़ी तभी पीछे से पदमाश्री अंदर घुस गए और महिला के गले में पड़ी चैन छोड़कर मौके से फरार हो गए महिला द्वारा शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही लूट ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई तीनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पुलिस छानबीन में जुट गई 1 घंटे बाद उसी गैंग के तीन बाइक सवार बदमाशों ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र सर सैयद नगर निवासी गुलअफशा फातमा पत्नी अजमत मशी रोजाना की तरह अपने मासूम बच्चे मोहम्मद को एक्टिवा पर सवार होकर इकरा पब्लिक स्कूल लेने के लिए जा रही थी जैसे ही वह सर सैयद नगर मोड़ पर पहुंची तभी तीन बदमाश पीछे लग गए और उनको बातों में लगा लिया कि आगे रास्ता बंद है महिला ने एक्टिवा को पीछे मोडा तभी बदमाशों ने महिला के गले पर चाकू रख दिया और भयभीत कर दिया हाथ में पड़े कंगन को उतरवा लिया उसके बाद महिला से गर्दन पर दुपट्टा हटाकर देखा कि गले मै चैन तो नहीं है महिला ने अपने हाथ में पड़े कंगन को बदमाशों को दे दिया नहीं तो महिला पर चाकू से प्रहार कर देते और लूट कर तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर पीछे की ओर भागे वहीं कुछ दूरी पर जाकर महिला से चेन तोड़कर मौके से फरार हो गए, महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलने पर 2 थानों की पुलिस उलझन में पड़ गई स्थाना क्वार्सी के एसएसआई निजामुद्दीन अपने साथी अंकित सिंबा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी जांच में पाया गया कि थाना सिविल लाइन का मामला है तो सिविल लाइन की पुलिस भी मौके पर आ गई दोनों थानों की पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुट गई उधर महिला गुलअफशा को एक पुलिसकर्मी ने बाइक पर बैठे तीन बदमाशों को मोबाइल के जरिए दिखाया की यही बदमाश है या और महिला घबरा रही थी तो उसकी पहचान में नहीं आए तीनों बदमाश बिना जगह की लूट सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है पुलिस बदमाशों की जांच में जुट गई है।

✒️ *बन्नादेवी क्षेत्र में ई-रिक्शा को बस ने रौंदा आधा दर्जन घायल*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र बामन नगला निवासी सोनवती पत्नी भागीरथ ने बताया कि हम लोग भीख मांग कर अपना पालन पोषण करते हैं हर रोज की तरह बुधवार की सुबह 9 बजे ई रिक्शा में बैठकर खैर बाईपास की तरफ जा रहे थे जैसे ही खैर बायपास पर ई रिक्शा पहुंचा पीछे से आ रही बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे रिक्शा पलट गया जिसमें बैटरी सवारियों की चीख-पुकार निकल गई घटना घटित होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेजा सोनवती पत्नी भागीरथ सीता देवी पत्नी शिवकुमार इंदिरा देवी पत्नी गोरेलाल मुन्नी देवी पत्नी उदय भान सिंह राजवती पत्नी छोटेलाल सावित्री पत्नी भूप सिंह सभी का इलाज जिला अस्पताल मलखान सिंह में चल रहा है पीछा कर लोगों ने बस को और चालक को दबोच लिया। सूचना मिलने पर पुलिस की पहुंच गई पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

✒️ *गोंडा क्षेत्र में बाइक से गिरकर युवक घायल, टक्कर मारने का आरोप*
थाना गोंडा क्षेत्र के गांव रजावल निवासी शीशपाल सिंह पुत्र नथुली सिंह मंगलवार की शाम बाइक पर सवार होकर गोंडा के लिए जा रहा था गांव से निकलते ही बाइक फिसल गई और गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही परिवार जन मौके पर पहुंच गए आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी गोंडा ले गए वहां से उसे जिला अस्पताल मलखान सिंह रेफर कर दिया इमरजेंसी पर मौजूद डॉक्टर ने जेएन मेडिकल रेफर कर दिया घायल के पिता ने बताया कि गांव का रामकिशन ने कहा कि आपके बेटे को गांव के 2 लोगों ने टक्कर मार दी जिससे उसके गंभीर चोट आई है थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक से अचानक गिर गया है और यह दो लोगों पर आरोप लगाना है शराब पीने का आदी है शराब पीकर बाइक से गिर गया दूसरों पर आरोप लगा रहा है।

✒️ *संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत*
अलीगढ़। लोधा थाना क्षेत्र के गांव जिरौली डोर में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत हो गई । वह पशुओं को चारा काटने खेत पर गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।जिरौली डोर निवासी अशोक शर्मा (50) पुत्र चन्द्रपाल किसान थे। परिवार में चार बच्चे व पत्नी है। परिजनों के अनुसार रोजाना की तरह मंगलवार की शाम वह खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। खेत में चारा काटते समय अचानक सीने में दर्द • हुआ। कुछ ही देर में वह अचेत हो गए। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी। परिजन तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे तो अचेत अवस्था में पड़ा देख होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। हांलाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

✒️ *महिला ने लगाया ससुर पर बलात्कार के प्रयास का लगाया आरोप पीड़िता एसएसपी से मिली*
थाना सासनी गेट क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि मंगलवार की सुबह 4:00 बजे वह अपने कमरे में सो रही थी तभी मेरा ससुर कमरे में घुस आया और मुझे बुरी नजर डालते हुए चारपाई पर दबोच लिया और मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया विरोध करने पर मेरे कपड़े फट गए मेरे द्वारा शोर मचाने पर मेरा ससुर मेरे कमरे से भाग गया पीड़ित महिला चौकी व थाने पहुंची पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर बुधवार की सुबह पीड़िता एसएसपी से मिली और न्याय की गुहार लगाई महिला का आरोप है जब वह थाने जाती है तो मुझे पर्ची टोकन नंबर 261 शिकायतकर्ता को दे दिया जाता है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते पीड़ित महिला एसएसपी से मिली।

✒️ *बन्नादेवी क्षेत्र में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
थाना बन्नादेवी क्षेत्र शक्ति नगर गूलर रोड निवासी 38 वर्षीय ममता पत्नी योगेंद्र उर्फ पालू मैं बुधवार की सुबह पंखे पर साड़ी बांधकर गले में लग गई जिस की मौके पर मौत हो गई घटना होते ही परिवार में कोहराम मचा आसपास के लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक महिला अपने पीछे तीन बेटों को रोते बिलखते हुए छोड़ गई पति ने बताया कि बुधवार की सुबह मैं अपनी फैक्ट्री में काम करने के लिए चला गया था पत्नी बच्चे घर पर मुझसे पीछे मेरी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

✒️ *शेखा झील के निकट सड़क हादसे में पैर गवाने वाली महिला की उपचार के दौरान मौत, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप*
दरअसल पूरा मामला थाना हरदुआगंज क्षेत्र अंतर्गत शेखा झील के निकट का है जहां सड़क हादसे में पैर गवाने वाली महिला की आज JN मेडिकल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है, वहीं इस घटना के बाद मृतिका के परिजनों ने पुलिस पर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। मृतिका के परिजन कलीम ने बताया घटना 9 फरवरी की है जब उनका भाई शाकिर उनकी पत्नी समा और दो बच्चे शादी समारोह में शामिल होने जलाली गए थे, उनका कहना है वह लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे तभी शेखा झील के पास एक इको कार ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसके बाद समा के पैर गाड़ी में बुरी तरह से कुचल गए जिससे उनके दोनों पैर कट गए और उनके पति व दोनों बच्चे घायल हो गए, घटना सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जेएन मेडिकल में भर्ती करा दिया, परिजनों का कहना है कि तभी से उनका उपचार JN मेडिकल में चल रहा था जहां उपचार के दौरान आज 15 फरवरी समय लगभग 2:00 बजे करीब समा की मृत्यु हो गयी है, वहीं उनके पति शाकिर व दोनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर है, फिलहाल घटना के बाद पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।

✒️ *अलीगढ़ के तहसील खैर में सड़क पर अवैध मजार बनाने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जताया रोष*
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नए अधिनियम के अनुसार सड़क किनारे मंदिर एवं मजार निर्माण कराने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इसके बाद भी कुछ धर्म के लोग सरकार की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए। अवैध तरीके से सड़कों के किनारे मजार का निर्माण कर सड़कों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों में काफी रोज का माहौल देखा गया है।नोहाझिल बाजना रोड स्थित गोमत गांव में एक समुदाय के व्यक्तियों ने सड़क में मजार बनाने पर हिंदू संगठन ने किया भारी विरोध प्रदर्शन कर खैर उच्च अधिकारियों से की मजार को हटवाने की शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल ने की नाप तोल की तो अवेध बताई गई। क्षेत्रीय लेखपाल ने मजार बनाने वाले को 4 दिन में मजार हटाने का दिया समय लेखपाल ने बताया की सेकडो की सख्या हिंदू सगठन के लोग एकत्रित हुए है। ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह,भूतपूर्व प्रधान जयपाल सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने सब लोगो की सहमति से नव निर्माण मजार को सड़क से पीछे कराया क्षेत्रीय लेखपाल सुनील चौधरी ने अपनी मजार को अंदर करने को बोला। तब कहि जाकर सभी ग्रामवासी राजी हुए। और हिंदू संगठनों का रोष कम हुआ।

✒️ *हरदुआगंज क्षेत्र में खेत में चारा काट रही महिला से बाइक सवार बदमाश कुंडल लूटकर फरार*
हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में चारा काट रही महिला से बाइक सवार बदमाश कुंडल लूटकर फरार हो गये। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा बदमाशों की तलाश में जुट गई है। उर्मिला देवी पत्नी विजय सिंह निवासी समस्तपुर माछुआ ने बताया कि मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे वह अपने खेत पर बंबी के पास बरसीम काट रही थी। तभी तीन अज्ञात बाइकसवार आये। अकेले देखकर कहने लगे कि अम्मा क्या हम आपकी बरसीम की गठरी को उठवा दें। जब उसने कहा कि नहीं उसका बेटा आ रहा है, लेकिन तब तक वह उसके पास आ गये और जबरदस्ती करते हुए उसके दोनों कानों से सोने के कुंडल खींचकर लेकर उन्होंने अपनी बाइक पनैठी मार्ग की दौड़ा दी। जब उसने शोर मचाया और गांव वाले मौके पर पहुंचे तब तक वह आंखों से ओझल हो गये। घटना के बाद उसने थाने आकर पुलिस को तहरीर दी।

✒️ *महिला बन्दियों के बच्चों को जेल प्रशासन ने कराई नुमाइश की शहर*
अलीगढ़ में महिला बन्दियों के बच्चों को जेल प्रशासन ने अलीगढ़ की नुमाइश की शहर कराई है।गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में जेल प्रशासन ने महिला कैदियों के बच्चों को घुमाया फिराया।जेलर निखिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में महिला बंदियों के बच्चों को झूला झुलाया,साथ ही बच्चों को नुमाइश का भ्रमण व उनके मनोरंजन के लिए नुमाइश में लगाये गये रेलगाड़ी, मिकी माउस,छोटे छीटे झूले,कार चकरी सहित अन्य कई प्रकार के झूलों में नि:शुल्क झूला झुलाया गया।जिसका इन बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। इसके साथ ही इन बच्चों को नुमाइश में लगे स्वादिष्ट चायनिज फुड भी खिलाया गया।झूलों के मालिक व बसपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद इस्लाम भी मौजूद रहे।मोहम्मद इस्लाम व उनके मैनेजर मोहम्मद फुरकन ने बताया कि इस वर्ष पहली बार रेसर झूला एवं कई तरह के झुले जनता के मनोरंजन के लिए लगाये गये है।जिसका शहर की जनता काफी लुत्फ उठा रही है।जेलर निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को नि:शुल्क झूला झूलने और खानपान करने के दौरान इनके चेहरे पर मुस्कान और खुशी देखकर सभी का मन बेहद प्रफुल्लित हो गया। बच्चे में भगवान बसते है, इनको आज खुश देखकर सभी का मन प्रसन्न हो गया।

✒️ *धरणीधर सरोवर ब्रज 84 कोस में हुआ शामिल,16वें दिन धरना हुआ समाप्त*
अलीगढ़ की तहसील इगलास के बेसबा विश्वामित्र की तपो स्थली धरणीधर सरोवर ब्रज 84 कोस में ही है किसी में दम नहीं कोई इसे 84 कोस से हटा दे यह बात ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शेलजाकांत मिश्र ने धरने पर 16 दिन से बैठे श्रद्धालुओं से कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर शेलजाकांत मिश्र और मुख्य कार्यपाल अधिकारी पूर्व आई ऐ एस सीईओ नागेंद्र प्रताप सिंह ,पर्यावरण विशेषज्ञ मुकेश शर्मा, सुनील शर्मा मान मंदिर, चंद्रप्रताप सिंह गीता शोध संस्थान वृंदावन, पीडब्ल्यूडी इंजिनियर
ब्रजेश कुमार, भारत सरकार कंसेंटेड इंजिनियर निलांश उनकी टीम ने सबसे पहले दाऊ जी मंदिर का निरीक्षण किया उसके बाद काली मंदिर, श्री यंत्र, भूतेश्वर महादेव, बारहद्वारी मंदिर राममंदिर, हनुमानगड़, राम मंदिर का निरीक्षण करते हुए, विश्वमित्रपुरी पार्क में पहुंचे। वहां धरने पर बैठे देवभूमि परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए लोगों का धरना समाप्त कराया, और कहा यह भगवान कृष्ण और राम की कर्म भूमि में किसी में दम नहीं है जो 84 कोस से इसे हटा दे विश्वमित्रपुरी ब्रज 84 में ही है जल्द इसका सर्वे होकर काम शुरू होगा। कस्बा लोगों में खुशी लहर दौड़ गई जय घोष करते हुए, कस्बा लोगो के आग्रह पर पूर्व आईपीएस शेलजाकांत मिश्र ने धरणीधर सरोवर की परिक्रमा लगाई। इस मौके पर ब्रजभाषि समाज के अध्यक्ष हरीश कटारा, पुरान सिंह, बनवारी लाल वैद्य, विष्णु गोयल,संजीव सेजवार,प्रदीप अशोक चौधरी, गौरव राजपुत, रवि शर्मा, नीरज सारस्वत, गुलशन बंसल, मदन चौधरी,खरगसिंह , कारे सिंह, पिंटू सोनी, रणवीर सिंह, आदि लोग मौजूद रहै।

✒️ *जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी की समय सारणी*
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जनपद में ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों व पदों, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो पर उप निर्वाचन के लिये समय सारणी निर्धारित कर दी गयी है। श्री सिंह ने बताया कि निर्धारित समय सारणी के अनुसार 20 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किये जाएंगे, 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 22 फरवरी को अपरान्ह 03 बजे तक नाम वापसी लिया जा सकता है, जबकि 03 बजे के बाद प्रतीक आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 02 मार्च को प्रातः 07 बजे से सांय 05 बजे तक मतदान कराया जाएगा जबकि 04 मार्च को प्रातः 08 बजे से मतगणना कराई जाएगी। डीएम ने निर्देशित किया कि समस्त निर्वाचन अधिकारी अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जाये। नामांकन पत्र विकय, नामांकन पत्र दाखिल करने, उसकी जॉच करने, उम्मीदवारी वापस लेने एवं चुनाव चिन्ह आवंटन और मतों की गणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर किया जायेगा। निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

✒️ *ग्राम पंचायत सदस्य का होगा उप निर्वाचन*
ब्लॉक अकराबाद के ग्राम कुतुबपुर अमरपुर, कढ़ैरा, परौरी, ब्लॉक अतरौली के ग्राम ककेथल, ब्लॉक गंगीरी के ग्राम गालिबपुर, मखदूमनगर, बरला, आलमपुर रानी, टिकटा के दो वार्ड, मऊपुर बहाबपुर, सिंधौलीकला, सिखरना, भुड़िया रामपुर, अजवाइटेर, अलहदादपुर, ब्लॉक गोण्डा के गहलऊ, नगला विरखू, छोटी बल्लभ के दो वार्ड, सेवनपुर, ब्लॉक चण्डौस के ओगीपुर, ब्लॉक टप्पल के नागलकलां के 07 वार्ड, ब्लॉक धनीपुर के खिटकरी एवं पनैठी और ब्लॉक लोधा के ग्राम पला ऐसी में 01-01 ग्राम पंचायत सदस्य सहित कुल 32 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद के लिये उप निर्वाचन कराया जाना है।

✒️ *पी एम किसान सम्मान निधि के लाभ के लिये ई-केवाईसी एवं भूलेख अंकन करायें*
उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने जनपद में पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत ओपन सोर्स जैसे-सी0एस0सी0, जन सेवा केन्द्र से पंजीकरण कराने वाले समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है कि शासन के निर्देशानुसार ओपन सोर्स से पंजीकरण कराते समय स्पष्ट खतौनी एवं आधार की प्रति अपलोड किया जाना अनिवार्य है। उक्त अभिलेख अपलोड न होने की स्थिति में काफी सख्या में कृषकों का डाटा रिजेक्ट हो रहा है।सभी से अपील है कि अभिलेखों के अपलोड न होने एवं अस्पष्ट अभिलेखों के कारण रिजेक्टिड डाटा को कृषक पी0एम0 किसान पोर्टल पर UPDATION OF SELF REGISTERED FARMERSUPDATION OF SELF REGISTERED FARMERS के माध्यम से पुनः अभिलेखों को अपलोड करायें, जिससे उनका डाटा पुनः सत्यापित हो सके। इसके साथ ही आगामी किश्त प्राप्त करने के लिये कृषकों की ई-के0वाई0सी0 अनिवार्य है और पी0एम0-किसान पोर्टल पर भूलेख अंकन भी होना आवश्यक है।कृषक अपना नया मोबाइल नम्बर सी0एस0सी0 या आधार केन्द्र अथवा जन सेवा केन्द्र जाकर अपने आधार से लिंक करायें, जिससे उनकी ई0-के0वाई0सी0 हो सके। कृषक अपनी सम्बन्धित तहसील से सम्पर्क कर भूलेख अंकन भी करायें, जिससे कृषकों को आगामी किश्त का लाभ प्राप्त हो सके। बैंक जाकर अपने खाते की आधार सीडिंग (के0वाई0सी0) एवं अपने खाते को एन0पी0सी0आई0 से लिंक करायें।

✒️ *परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी किए सम्मानित*
इगलास। क्षेत्र के एलबीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित की गई थी। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रतीक चिंह व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। परीक्षा में प्रथम करनदीप सिंह, द्वितीय आयुष कुशवाहा, पलक वर्मा व कनक शर्मा, कृष्णा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों का सम्मान परीक्षा प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल व उनके सहयोगियों ने किया। प्रधानाचार्या रूबीना शाहीन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की विद्यालय में छात्रों के शैक्षणिक स्तर के साथ नैतिक व संस्कारों पर भी ध्यान दिया जाता है। जहां संस्कृति का उत्थान है, वहीं शिक्षकों का भी सम्मान है। परीक्षा को सफल बनाने में राजेश उपाध्याय, अलका रानी, अंजू बाला, नीलिमा अग्रवाल, जान मोहम्मद, मनीष शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Taza Khabar