अलीगढ़8अक्टूबर24*रेलवे स्टेशन रोड पर गैस सिलेंडर में लगी आग , बड़ा हादसा टला
अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर सोमवार को एक चाय की दुकान पर रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई । इस घटना से इलाके में अफरा – तफरी मच गई । दुकानदार ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत सिलेंडर को दुकान से बाहर सड़क पर फेंक दिया , जिससे दोनों ओर यातायात बाधित हो गया । सड़क पर फेंके गए सिलेंडर में आग लगने के कारण लोग दहशत में आ गए । आस – पास के लोग सिलेंडर आग को बुझाने में जुट गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और समय रहते आग बुझा ली गई । स्थानीय लोगों की तत्परता और सूझ – बूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई ।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*