December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़8अक्टूबर24*आयुष्मान : हादसे में घायलों का भी डेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज

अलीगढ़8अक्टूबर24*आयुष्मान : हादसे में घायलों का भी डेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज

अलीगढ़8अक्टूबर24*आयुष्मान : हादसे में घायलों का भी डेढ़ लाख तक मुफ्त इलाज

अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक

आयुष्मान योजना के तहत अब हादसे में जख्मी मरीजों को भी डेढ़ लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी व निजी अस्पताल में मिलेगा । इसके लिए तीन घंटे के अंदर पुलिस सत्यापन जरूरी होगा । अभी तक दुर्घटना दावा योजना में कवर नहीं था लखनऊ में आयुष्मान योजना में तीन लाख 97 हजार 612 परिवार हैं । इसमें आठ लाख 14 हजार लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं । लाभार्थी सूचीबद्ध 315 अस्पतालों में से किसी भी निजी / राजकीय चिकित्सालय , में भर्ती होकर पांच लाख रुपये तक निशुल्क उपचारकरा सकते हैं।इसमें 265 निजी अस्पताल शामिल हैं । अभी तक दुर्घटना दावा कवर न होने के चलते कार्डधारकों को सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर जांच व इलाज का शुल्क देना पड़ता था । नए आदेश के तहत आयुष्मान में करीब डेढ़ लाख रुपये का दावा कवर किया गया है ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.