अलीगढ़3अक्टूबर24*घरों में शौचालयों से 90 फीसदी महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रहीं
अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ़ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक
पीएम मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एक दशक पहले 60 फीसदी से अधिक आबादी खुले में शौच करने के लिए मजबूर थी , जो दलितों , पिछड़े वर्गों और आदिवासी समुदायों का अपमान और महिलाओं के लिए असुविधा का एक प्रमुख कारण था । यूनिसेफ की एक रिपोर्ट बताती है कि 90 फीसदी से अधिक महिलाएं घरेलू शौचालयों के निर्माण के कारण सुरक्षित महसूस करती हैं । उन्होंने कहा , विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डायरिया से होने वाली मौतों को कम करके 2014 और 2019 के बीच 300,000 लोगों की जान बचाने का श्रेय इस मिशन को दिया है ।
More Stories
*आज का राशिफल*06 जुलाई 2025 , रविवार*
नई दिल्ली06जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*