अलीगढ़24अप्रैल24*अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र छात्राओं का किया सम्मान
अलीगढ़ से शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ ने आज जेनिथ क्लासेस एंड गाइडेंस सेंटर पर प्रदेश प्रभारी डॉ शैलेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में मेधावी छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया . मंडल अध्यक्ष भावना चौहान ने बताया कि याटिका सिंह कौशल सिंह सक्षम तोमर ने 10th में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है जबकि प्रिया ठाकुर प्रशांत राघव कंचन सिंह ने 12 वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर माता पिता का नाम रोशन किया है . महानगर अध्यक्ष मीरा जादोन ने बताया कि इस तरह के सम्मान करने से बच्चों में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है । मंडल महासचिव स्नेह लता चौहान ने बच्चों को भविष्य के लिए मार्गदर्शित करते हुए कहा कि आप सभी को अपनी रुचि के अनुसार ही कैरियर को चुनना है किसी के दबाव में कैरियर का चयन नही करना चाहिए . इस अवसर पर कविता राघव रजनी सिंह , रितु सिंह रेखा सिंह योगा , प्रेमलता सिंह , अमृता सिंह मानव सिंह राणा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक