अलीगढ़19जुलाई24*इगलास में जाम के समाधान के लिए एसडीएम ने की पहल
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट यूपीआजतक
इगलास*एसडीएम ने ई . ओ . व पुलिस के साथ कस्बा में लगने वाले जाम को लेकर मुख्य चौराहे का निरीक्षण किया । एसडीएम के समाधान के लिए शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों , ई . ओ व पुलिस के साथ बैठक करेंगे । एसडीएम शाश्वत त्रिपुरारी जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा में अक्सर की समस्या बनी रहती है , इसको ध्यान में रखकर कोतवाल देवेन्द्र सिंह व अधिशासी अधिकारी बिजेन्द्र सिंह के साथ निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जाम का समाधान कैसा किया , इस पर विचार विमर्श किया । समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को शुक्रवार को तहसील पर बुलाया है । लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क की पटरी के सहारे बने नाले व नालियों को पाट करके कैसे चौड़ा किया जा सकता है , इस पर विचार विमर्श करने के बाद जाम के समाधान प्रयास किया जाएगा । वहीं कस्बा के लोगों यह भी कहना है कि सड़क से नाली के मध्य पटरी को ऊंचा करने से बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है , इसके लिए सड़क से नाली तक पटरी को नाली के लेबिल थोड़ा से नीचा करने तथा सड़क की पटरियों के बीच में लगे बिजली के पोलों को किनारे पर लगाया जाना चाहिए ।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,