अलीगढ़18अप्रैल24*निर्वाचन में सख्ती के चलते 37.23 लाख नगद और 8789 लीटर मदिरा बरामद
लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसएसटी एवं एफएसटी पूरी तरह से सक्रिय हैं । आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही हैं । लोकसभा चुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता को लेकर बरती जा रही सख्ती के प्रभावी परिणाम देखने को मिल रहे हैं । 16 मार्च को लोकसभा निर्वाचन की तारीखों घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है । जिले में 5 विधानसभाओं शहर , कोल , खेर , बरौली , अतरौली में 26 अप्रैल एवं छर्रा व इगलास में 7 मई को मतदान कराया जाएगा । सभी विधान सभाओं में आदर्श आचार संहिता को लागू कराने के लिए एफ एस टी एवं एस एस टी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई कर रही एडीएम वित्त मीनू राणा ने बताया कि सभी विधान सभाओं में पूरी मुस्तैदी के साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स एवं मजिस्ट्रेट तैनात हैं । विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले की सभी विधान सभाओं में अब तक 37.23 लाख नगद धनराशि , 8789.4 लीटर मदिरा , 83908 ग्राम मादक पदार्थ की जब्ती की गई है । उन्होंने बताया कि अतरौली में 4.15 लाख , बरौली में 5.7 लाख , खैर में 1.4355 , छर्रा एवं इगलास में 10-10 लाख नगद बरामद किया गया है । इसी प्रकार विधानसभा शहर में 5627.30 , अतरौली में 558.2 , बरौली में 423 , खैर में 792.4 , कोल में 751.5 , छर्रा में 438 एवं इगलास में 199 लीटर मदिरा की बरामदगी की गई । जिले में 24.84 लाख से अधिक की लागत वाली 83908 ग्राम मादक पदार्थ की बरामदगी की गई।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत