August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़16नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज रात्रि 9 बजे तक की खास खबरें

अलीगढ़16नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज रात्रि 9 बजे तक की खास खबरें

अलीगढ़16नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज रात्रि 9 बजे तक की खास खबरें

✒️ *विश्व कप का फाइनल मैच देखने के लिए पीएम मोदी पहुंच सकते हैं स्टेडियम*
भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में उतरेगी। इस मुकाबले को भव्य बनाने की तैयारी जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच सकते हैं। वहीं, एयर शो के आयोजन की भी योजना है। यह मैच से पहले हो सकता है। भारतीय टीम को स्टेडियम में करीब सवा लाख दर्शकों का साथ मिलेगा। पीएम मोदी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अहमदाबाद के स्टेडियम में नजर आए थे। पहली बार यहां विश्व कप के फाइनल का आयोजन होना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दिन को यादगार बनाने के लिए एक एयर शो का आयोजन किया जा सकता है। गुरुवार को स्टेडियम के आसपास जेट उड़ते दिखे हैं। फाइनल मैच से पहले एयर शो के लिए संबंधित विभाग से इजाजत मांगी गई है।

 

✒️ *खुशखबरी: यूपी रोडवेज की साधारण बस का सात फीसदी व एसी बस का दस फीसदी किराया होगा कम*
यूपी में बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यूपी रोडवेज जल्द ही बसों का किराया कम कर सकता है। कुछ महीने पहले ही बसों का किराया 25 पैसा प्रति किमी बढ़ाया गया था। राजधानी बसों का किराया दस प्रतिशत कम किया जा चुका है। वहीं अब रोडवेज प्रशासन अपनी साधारण व एसी बस सेवाओं का किराया कम करने की तैयारी कर रहा है। इस बाबत परिवहन निगम मुख्यालय पर प्रधान प्रबंधक के नेतृत्व में कमेटी बनाकर प्रस्ताव बनाया जाएगा। जिसे अगली निदेशक मंडल की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। प्रस्ताव के मुताबिक साधारण बसों का किराया सात प्रतिशत व एसी बसों का किराया दस फीसदी कम किया जा सकता है। दरअसल, इसी वर्ष फरवरी में रोडवेज बसों का किराया 25 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद रोडवेज बसों से पैसेंजरों की संख्या कम होने लगी थी। इससे रोडवेज को छह माह के भीतर करीब 77 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। घटते यात्रियों की संख्या को एमडी मासूम अली सरवर ने गंभीरता से लिया तथा क्षेत्रीय अफसरों को जिम्मेदार ठहराते हुए सुधार की चेतावनी दी। जीएम संचालन के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी जल्द ही अपना प्रस्ताव एमडी को सौंपेगी।

✒️ *फर्जी वीडियो फैलाकर दुष्प्रचार कर रही कांग्रेस,चुनाव आयोग ले संज्ञान:मायावती*
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर फर्जी वीडियो फैलाकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा की मजबूत स्थिति को देखते हुए षडयंत्र किया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मतदान पूर्व ‘चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक है। यह षडयंत्र बसपा की मजबूत स्थिति को देखते हुए है। इससे लोग सावधान रहें। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव परिणाम की घोषणा तीन दिसंबर को की जाएगी।

✒️ *अखिलेश यादव ने सामाजिक न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को समाजिक न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बने गठबंधन इंडिया में टूट को लेकर लगाए जा रहे कयासों का खंडन करते हुए कहा कि गठबंधन की बात पहले होती रही है। अभी भी हुई है आगे भी होती रहेगी। मध्य प्रदेश में हमने अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ा है और हमें उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। यह यात्रा लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है।

✒️ *दिवाली के बाद अब छठ पूजा के लिए में टिकट की मारामारी हुई शुरू*
छठ महापर्व के मौके पर बिहार और पूर्वांचल की ट्रेनों में सीटों की मारामारी बढ़ गई है। रेगुलर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। हालांकि, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में सीटें हैं, जो तेजी से फुल हो रही हैं। 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू होगा। यूपी में बड़ी संख्या में बिहार व पूर्वांचल के लोग रहते हैं। ट्रेनों की बात करें तो लखनऊ से पटना जाने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस की स्लीपर में 16, 17 व 18 नवंबर तक क्रमश: 23, 10, 15 व थर्ड एसी में 12, 05, 10 वेटिंग है। देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस की स्लीपर में इन तारीखों में क्रमश: 48, 44, 23 व थर्ड एसी में 19, 17 ,11 और श्रमजीवी एक्सप्रेस की स्लीपर में 72, 65, 45 एवं थर्ड एसी में 41, 30, 23 वेटिंग है। जबकि पटना फेस्टिवल स्पेशल की स्लीपर में 16 को 20 व थर्ड एसी में सात वेटिंग है। अर्चना एक्सप्रेस की स्लीपर में इन तारीखों में 34, 16, 21, थर्ड एसी में आठ, पांच, सात वेटिंग है। पंजाब मेल, कोटा पटना आदि ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है।

✒️ *मुर्तजा रिजवी ने कुलपति पैनल के खिलाफ दायर याचिका की अर्जी ली वापस*
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के कुलपति पैनल का मामला उच्च न्यायालय पहुंच गया था। एक याचिका दायर की गई थी, जिसकी न्यायालय में सुनवाई 16 नवंबर को तय की गई थी। याची ने ही अपनी दायर याचिका की अर्जी को वापस ले लिया। अब सभी को यूनिवर्सिटी की विजिटर राष्ट्रपति के निर्णय का इंतजार है, जिसमें तीन नामों में से एक पर मुहर लगेगी। जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली के सैयद अफजल मुर्तजा रिजवी ने एएमयू के कुलपति पैनल के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। कुलपति पैनल के मामले में 9 नवंबर को सुनवाई हुई, जिसमें अगली सुनवाई 16 नवंबर तय हुई। अमुवि के कार्यवाहक कुलपति पर सवाल खड़े करते हुए याचिका दायर की गई थी । जिसमें कहा गया था कि जिस चयन में कार्यवाहक कुलपति शामिल हैं, उनकी पत्नी का दावेदारों की सूची में शामिल होना गलत है। याची सैयद अफजल मुर्तजा रिजवी ने याचिका की अर्जी वापस ले ली है।

✒️ *त्योहार बाद निकले 2.50 लाख मुसाफिर,लड़खड़ाई रोडवेज बस व ट्रेनों की व्यवस्था*
दीपावली के त्योहार पर परिवहन निगम की 350 अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा यात्रियों की भारी भीड़ के आगे दम तोड़ गई। धनतेरस से भाईदूज तक लगभग ढ़ाई लाख मुसाफिरों ने इन बसों से यात्रा की, लगातार संचालन होने से बसों की रफ्तार और फेरे भी कम हुए हैं। रोडवेज को इससे करोड़ों रुपये की कमाई हुई लेकिन मुसाफिरों को सुविधाजनक सफर नहीं मिला। धनतेरस से भाई दूज तक बसों में जबरदस्त भीड़ रही। 15 नवंबर को भाई-बहनों को रोडवेज बसों की अव्यवस्थाओं का शिकार बनना पड़ा। रोडवेज अफसरों का दावा था कि जिस रूट पर यात्रियों की अधिक भीड़ होगी, वहां बसों की कमी नहीं होगी, लेकिन यह दावे हवा हवाई साबित हुए। यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसें बहुत कम चलीं। यात्री घंटों बसों का इंतजार करते रहे। बसें पहुंची भी तो वह खचाखच भरीं थीं। जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कानपुर, एटा, मथुरा, आगरा, हाथरस, कासंगज, मुरादाबाद दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, बल्लभगढ़ जाने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ रही। इसके अलावा मथुरा, आगरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, बरेली, अतरौली, छर्रा, दादों, अकराबाद जाने के लिए यात्रियों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा था।

✒️ *छठ महापर्व को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ी संख्या, यात्री नहीं खोल रहे गेट*
छठ महापर्व को लेकर ट्रनों और बसों में भीड़ बढ़ गई है। ट्रेनों में भीड़ दिवाली के अपेक्षा बढ़ गई है। भीड़ इतनी है कि यात्री ट्रेनों का दरवाजा तक नहीं खोल रहे हैं। दरवाजा खुलवाने के लिए आरपीएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। छठ महापर्व 18 से शुरू हो रहा है। नहाये खाए के साथ पर्व का आगाज होगा। पूर्वांचल, बिहार और झारखंड में छठ महा पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिए परिवार वाले जहां भी छठ के दिन अवश्य पहुंचते हैं। छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। गुरुवार को दिल्ली से वाया अलीगढ़ पूर्वांचल और बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ नजर आई। महाबोधी, मगध, मूरी, गोमती, महानंदा एक्सप्रेस, पूजा स्पेशल, वैशाली और फरक्का जैसे ट्रेनों में भारी भीड़ रही। गोमती, वैशाली और फरक्का जैसी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अधिक होने की वजह से यात्रियों ने बागियों का दरवाजा तक बंद कर दिया। जिससे यात्रियों को चढ़ने परेशानी हुई। आरपीएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाकर यात्रियों को चढ़ाया। इस प्रक्रिया में कई ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया गया।

✒️ *भाई दूज पर मायके जाने से किया मना, युवती ने की आत्महत्या*
इगलास कोतवाली क्षेत्रांर्गत गोरई में 15 नवंबर की सुबह विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की कुंडी तोड़कर शव को उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दिनेश कौशिक पुत्र मुरारीलाल का 28 नवंबर को बरेली के मुहल्ला जगासी थाना किला निवासी हेमा पुत्री दिनेश देबल के साथ अंतरजातीय विवाह हुआ था। 15 नवंबर को भैया दूज पर मायके जाने के लिए कहने पर दिनेश ने गांव में एक दावत होने के कारण किसी और दिन के लिए रख दिया। पत्नी हेमा जाने की जिद करने लगी तो पति कल चलने की बात कहकर पड़ोस में हो रही दावत में चला गया। हेमा ने पीछे से कमरे की अंदर से कुंडी लगाकर पंखे में दुपट्टा बांधकर झूल गई। थोड़ी देर बाद पति घर आया और गेट खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जब खिड़की से झांक कर देखा तो हेमा का शव पंखे पर लटक रहा था। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी गौरव चौधरी, कोतवाल प्रवीन कुमार सिंह ने दरवाजा तोड़कर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. के.जी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से हेमा को केवल दो बार ही मायके जाने दिया गया था। पति व उसके परिजन दहेज में दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे। ससुराल वालों ने हेमा को मार दिया है।

✒️ *शनिवार को आयोजित किया जाएगा प्रदेशीय कुश्ती का मंडलीय ट्रायल*
पंडित दीन दयाल शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेशीय कुश्ती का जिला और मंडलीय ट्रायल अलीगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को आयोजित किया जाएगा। चयनित टीम को 20 से 22 दिसंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी।

✒️ *क्लेरिवेट ने जारी की सूची, प्रो.नफीस अहमद बने दुनिया के सबसे प्रभावशाली शोधकर्ता*
एएमयू के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. नफीस अहमद खान ने क्लेरिवेट द्वारा जारी अत्यधिक उद्धत शोधकर्ताओं की सूची-2023 में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है, जो 2019 के बाद से उनकी लगातार पांचवीं उपलब्धि है। क्लेरिवेट हर साल दुनिया के सबसे प्रभावशाली शोधकर्ताओं की सूची जारी करता है। वैश्विक स्तर पर लगभग सात हजार शोधकर्ताओं ने 2023 में विभिन्न विषयों में यह विशिष्टता अर्जित की है। अत्यधिक उद्धृत शोधकर्ताओं की सूची उन व्यक्तियों पर आधारित है, जिन्होंने लगातार गुणवत्तापूर्ण शोधपत्र तैयार किए हैं और वेब ऑफ साइंस में उद्धरणों के आधार पर उन्हें शीर्ष एक प्रतिशत शोधकर्ताओं में स्थान दिया गया है।

✒️ *जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से पदोन्नति के संबंध में की वार्ता*
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अलीगढ के जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि महासंघ की तरफ से जिला महामंत्री सुशील शर्मा द्वारा डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से पदोन्नति के संबंध में वार्ता की गई। 22 नवंबर तक पदोन्नति की सूची जारी कर दी जाएगी। डायट प्राचार्यअलीगढ़ विनय कुमार गिल की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिक्षक पदोन्नति के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिसमें सुशील कुमार शर्मा,जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, संगठन के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग किया। जारी सूची में विसंगतियों के बारे में अवगत कराया। जिसको ध्यान में रखते हुए बैठक में तय हुआ कि जिले की शिक्षक वरीयता सूची जारी कर दी जाएगी। अगर किसी भी शिक्षक को जारी सूची में कोई आपत्ति है। तो वह अपने ब्लॉक के अध्यक्ष, मंत्री, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से संपर्क कर सकता है। जिससे कि सभी आपत्तियों को संकलित कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया जा सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आपत्तियों को मांगा गया है। जिससे पुन: पदोन्नति सूची को जारी किया जा सके।

✒️ *अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा खेला गया अंडर14 मैच*
अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान पर यूपीसीए के तत्वाधान मेंअलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा अंडर 14 का टैलेंट सर्च मैच खेला गया। जिसमें एसए टीम सी और एएसए टीम डी के बीच मुकाबला खेला गया। मुकाबले में एएसए सी की टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। टीम डी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस तरह निर्धारित 40 ओवर के मैच में टीम डी ने 206 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसमें शाद बेग ने 40 रन, जैब रहमान ने 38 रन, साइम अनवर ने 22 रनों का योगदान दिया। टीम सी की तरफ से पार्थ माहेश्वरी ने दो, कपिल दीपांशुऔर विष्णु ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम सी ने मात्र 39.4 ओवर में 208 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें सर्वाधिक कैफ रहमान ने 94 रन नाबाद रहकर बनाए। आकाश ने 44 रनों का योगदान दिया। नितराज हरियाणा ने 27 रनों का योगदान दिया। टीम डी की तरफ से ऋषभ ने तीन विकेट और आयु राठौर ने दो विकेट लिए। मैच के ऑब्जर्वर पूर्व सर्विसेज खिलाड़ी शाहब अली रहे। अंपायर अमित राजोरिया और रिजवान खान रहे। स्कोरिंग दीपांशु जादौन ने की। इस मौके पर एएसए सेक्रेटरी अब्दुल वहाब, टूर्नामेंट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह फकीरा, एडवाइजर फसाहत अली, कलरव अग्रवाल, सतीश यादव, मसूद अमीनी आदि मौजूद रहे।

✒️ *अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आतंकवाद का अड्डा,जिन्ना की तस्वीर को निकालकर भेजे पाकिस्तान: प्रबोधानंद गिरी*
गत दिनों आईएसआईएस से संबंध रखने वाले पकड़े संदिग्धों पर अलीगढ़ दौरे पर आए हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी नेअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आतंक का अड्डा बताया। उन्होंने ऐसे विश्वविद्यालय पर बुल्डोजर चढ़ा देना चाहिए। यही नहीं उन्होंनेअलीगढ़ सांसद को बर्खास्त और पूर्व उपराष्ट्रपति को हामिद अंसारी को राष्ट्रद्रोही बताया। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी गुरुवार को अलीगढ़ दौरे पर आए। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने राम मंदिर बनने की कहानी का साझा किया। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय में लगे जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मांग की। उन्होंने अलीगढ़ की जनता से आह्वान किया कि वह आगे आएं और तस्वीर को निकालकर पाकिस्तान भेज दें। स्वामी प्रसाद मौर्य के माता लक्ष्मी पर दिए गए बयानों चारों ओर हंगामा मचा हुआ है। उनके बयान का समर्थन पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी ने समर्थन किया है। जिस पर महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी भड़क उठे। उन्होंने पूर्व उप राष्ट्रपति को देशद्रोही तक कह डाला। उन्होंने कहा कि यह भारत में हो सकता है। मुस्लिम राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति बन सकता है। किसी और देश में हिन्दू को यह पद मिल जाए तो बताएं। उन्होंने कि स्वामी प्रसाद मौर्य को सत्ता जाने का दुख है। इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

✒️ *शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मनाया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस*
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि, सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो मिर्जा असमर बेग ने आम लोगों के बीच धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए एक जन जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया, जो मौलाना आजाद के जीवन के मूल सिद्धांत थे। मानद अतिथि डिप्टी डीएसडब्लू प्रो. जिया-उर-रहमान ने 1935, 1968 और 2020 की शिक्षा नीतियों का संक्षिप्त परिचय दिया और बताया कि मौलाना आजाद को उपनाम आजाद कैसे मिला। उन्होंने समग्र राष्ट्रवाद, उम्माह, कौमियात और मिल्लत के विचार पर चर्चा की जिनका अक्सर मौलाना आजाद के लेखों में जिक्र होता था। इससे पूर्व, अतिथियों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर मुजीबुल हसन सिद्दीकी ने उक्त दिवस का संक्षिप्त परिचय दिया और मौलाना आजाद के जीवन के उपाख्यानों पर प्रकाश डाला। संयोजक डॉ. आफताब अहमद अंसारी ने आधुनिक भारतीय शिक्षा के वास्तुकार के रूप में मौलाना अबुल कलाम आजाद विषय पर व्याख्यान दिया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ. मो. शहीर सिद्दीकी ने आजादी के बाद की शिक्षा और मौलाना अबुल कलाम आजाद विषय पर बात की और उनके जीवन पर एक वृत्तचित्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा, जल शक्ति अभियान और जन जातीय गौरव दिवस सहित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को मुख्य अतिथि प्रोफेसर मिर्जा असमर बेग ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

✒️ *हरदुआगंज क्षेत्र में संदिग्ध हालत में महिला की मौत हत्या का आरोप*
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव धारापुर नगला निवासी 36 वर्षीय प्रेमवती पत्नी सुरेश चंद 15 दिन पूर्व घर का सामान लेने के लिए कस्बा हरदुआगंज आई थी वही अचानक चलते-चलते गिर गई जिससे वह बेहोश हो गई जिसे तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान छुट्टी कर दी घर पर मौत हो गई, थाना प्रभारी ने बताया कि साढ़े छह माह की गर्भवती थी 15 दिन पूर्व बाजार में सामान लेने के लिए आई थी तभी अचानक गिर गई और घायल हो गई मृतका के बहनोई ने आरोप लगाते हुए बताया कि कि ससुराली जनौ मारपीट की थी जिससे वह घायल हो गई जिसकी मौत हो गई थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल महिला के सबको पोस्टमार्टम भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी महिला के परिवार में मौत हो जाने से कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

✒️ *प्रोफेसर शाफे किदवई 10 दिसंबर को जश्न-ए-रेख्ता में मीर पर व्याख्यान देंगे।*
प्रख्यात द्विभाषी विद्वान, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में वरिष्ठ शिक्षक, प्रोफेसर शाफे किदवई, उर्दू के लोकप्रिय कवि, मीर तकी मीर के 300 वर्ष पूरे होने पर मनाये जाने वाले जश्न के अंतर्गत 10 दिसंबर को जश्न-ए-रेख्ता में मीर पर व्याख्यान प्रस्तुत करंगे। प्रोफेसर किदवई 10 दिसंबर को दोपहर 2 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली में बज़्म-ए-ख्याल स्टेज से ‘मीर दरिया है’ के शीर्षक से व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में प्रवेश पास के द्वारा होगा।

✒️ *सेंसेक्स 306 अंक की तेजी के साथ 65,982 पर बंद*
शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 306 अंक की तेजी के साथ 65,982 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 89 अंक की तेजी रही। यह 19,765 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर में तेजी और 8 शेयर में गिरावट देखने को मिली। आईटी इंडेक्स आज करीब 3फीसदी की बढत लेकर बंद हुआ। वहीं रियल्टी, ऑयल एंड गैस और ऑटो इंडेक्स 1फीसदी चढ़ा। वहीं रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे कमजोर होकर 83.23 रुपए पर बंद हुआ।

✒️ *स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच ब्लॉक में लगाए गए मानसिक स्वास्थ्य शिविर*
मिर्गी के दौरे को लेकर लोग जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं। मिर्गी का उपचार कराने के बजाय झाड़ फूंक और जूते चप्पल सुंघा रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसका उपचार नि:शुल्क किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर में ऐसे कई मामले दर्ज किए गए है। अक्टूबर और नवंबर माह में मिर्गी के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच ब्लॉक में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। एक शिविर में 125 से 140 मरीजों ने भाग लिया। शिविर में आए लोगों में 25 से 30 लोगों में मिर्गी की शिकायत मिली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब मरीजों की काउंसलिंग की तो पता उन्हें इस रोग के उपचार के बारे जानकारी ही नहीं। पड़ोसियों के कहने पर झाड़ फूंक कराया। लोगों के कहने पर दौरे के दौरान जूता चप्पल सुंघाते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। मिर्गी ला-इलाज नहीं इसका उपचार हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसका उपचार निशुल्क होता है।

Taza Khabar