July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़14अप्रैल24*नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी

अलीगढ़14अप्रैल24*नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी

अलीगढ़14अप्रैल24*नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी

थाना खैर कोतवाली क्षेत्र में बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है । आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर खाने में विषाक्त पदार्थ खिलाया गया । बेहोशी की हालत में आरोपी गौमत चौराहे पर फेंक कर भाग गए । मामले में दो लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई है । गौमत के मजरा रतनपुर निवासी सैनी प्रसाद , ओमप्रकाश व वीरी सिंह के अनुसार सात दिसंबर 2021 को नामजदों बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये उनसे ठग लिए थे । आठ अक्तूबर 2023 को सैनी प्रसाद अपना रुपया वापस मांगने आरोपी के लक्ष्मीनगर ( मथुरा ) स्थित घर गए । वहां पर जीतू ने खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाकर खिला दिया । वह बेहोश हो गए तो रात में गौमत चौराहे पर छोड़कर आरोपी भाग गए । उपचार के बाद पुन : रुपया मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी । मामले में जीतू पुत्र रामहेत निवासी लक्ष्मीनगर जिला मथुरा , अरविंद पुत्र गंगाराम निवासी गीगला थाना सादाबाद जिला हाथरस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.