अलीगढ़09जून24*ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने विश्व पर्यावरण दिवस 75 पेड़ लगाने का लिया संकल्प
अलीगढ़ (एडवोकेट शिवानी जैन ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट)
ब्रह्माकुमारीज रघुवीरपुरी सेवाकेंद्र पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित | किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात वरिष्ठ कवि प्रेम किशोर पटाखा ने शिरकत दी और साथ में थाना देहली गेट से रामकेश यादव ( एसआई ) एवं थाना बन्ना देवी से कल्पना यादव उपस्थित रहे । | कवि पटाखा ने स्वरचित गीत के द्वारा अपने प्रकृति प्रेम को अभिव्यक्त किया । तो वहीं एसआई रामकेश यादव ने पर्यावरण शुद्ध का जिम्मेवार मनुष्य को ही ठहराया । कल्पना यादव ने ब्रहमाकुमारी संस्थान की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की । सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने विषय को | सारगर्भित आध्यात्मिक दृष्टिकोण से प्रेषित करते हुए कहा कि पर्यावरण शुद्धि के लिए मनुष्य को स्वयं की आन्तरिक शुद्धि सर्वप्रथम करनी चाहिए जो कि श्रीमद् भागवत गीता आधारित राजयोग से संभव है । वह ब्रह्माकुमारीज संस्थान में बखूबी सिखाया जाता है । उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि समय रहते राजयोग को अपने जीवन का अति आवश्यक अभिन्न अंग अवश्य बनाये । आए हुए अतिथियों का | आत्मस्मृति का तिलक और पटका पहनाकर कर ईश्वरीय सौगात देते हुए सम्मान किया गया । इस | दौरान बीके भावना एवं संस्था से जुड़े तपन मुखर्जी , बालकृष्ण तोमर , खुशी राघव , दिव्यांशी पुंडीर , वीरेंद्र भाई , राजेंद्र पाल एवं भारी संख्या में मौजूद रहे । उधर , कार्यक्रम के पश्चात पुलिस लाइन में तीन पौधे पुलिस लाइन पीटीआई राधेश्याम , एवं शाहिद मोहम्मद , एवं उनके सहयोगी कल्पना यादव , सोनपाल यादव अजय वीर सिंह , सुषमा देवी , अनुज कुमार , विमलेश चौधरी की उपस्थिति में लगाए गए । इतना ही नहीं इस दौरान ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने 75 पौधे लगाने का संकल्प भी लिया ।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*