अलीगढ़08जून2024*अंगदान के प्रति देहदान कर्त्तव्य संस्था ने आरटीओ में किया जागरूक
अलीगढ़ (शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट) यूपीआजतक
अंगदान संकल्पित हो ड्राइविंग लाइसेंस पर Y लगवाने के प्रति जागरुक करने में देहदान कर्त्तव्य संस्था ने डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में आरटीओ में लगाया । विदित रहे हम सभी के ड्राइविंग लाइसेंस पर रक्त ग्रुप के साथ साथ ऑर्गन डोनर अर्थात अंगदान के लिए संकल्पित का एक कॉलम होता है । जिसमे संकल्पित व्यक्ति हां के लिए ऑप्शन चुनता है । जो ड्राइविंग लाइसेंस पर भी इंगित होता है । लेकिन ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं हैं । इसकी जागरूकता के लिए देहदान कर्तव्य संस्था ने आरटीओ कार्यालय में जागरुकता लाने का भरसक सराहनीय प्रयास किया । जिसकी जनमानस भूरि भूरि प्रशंसा कर रहा है । आर टी ओहरी शंकर सिंह ने संस्था का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रयास प्रशंसनीय , मानवीय , व प्रेरणादायक है । एआरटीओ प्रवेश कुमार ने कहा कि यह कदम अतुलनीय है । आरआई सीएल नियम ने कहा कि ऐसे प्रयासों से अनेकों जाने बच सकती है । डॉ जयंत शर्मा ( सचिव ) ने कहा कि इस मुहिम से असंख्य लोग जागरूक होकर | अनेकों व्यथित को जीवन दान दे सकते हैं । संस्था की सोच अद्वितीय है । डॉ . गौड़ ने बताया कि इस नियम के बारे में आम लोगों को ही नहीं बल्कि यहां के स्टाफ को भी जानकारी नहीं कम है । उन्होंने स्टाफ़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके सहयोगी बनने से इस अभियान में चार चाँद लग जाएंगे । बता दें कि अलीगढ़ में पहली बार इस कार्य को देहदान कर्त्तव्य संस्था व वाइकिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने अथक प्रयासों से शुरुआत की थी । डॉ . गौड़ ने बिजली – बचत के बारे में आरटीओ को बताया कि कर्मचरियों की अनुपस्थिति में एसी व लाइट जलती मिली । उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए आदेश दिया कि इस तरह की पुनरावृत्ति ना हों । इंजीनियरिंग योगेश शर्मा ने कहा कि यह संस्था रोड दुर्घटनाओं में मानवीय सहयोगी सिद्ध हुई है । इस दौरान डॉ . डीके वर्मा , डॉ . सुनील कुमार , डॉ . एके शर्मा , डॉ . मनीष जैन , डॉ आलोक कुलश्रेष्ठ , डॉ राज कुमार , एडवोकेट सौरभ अग्रवाल , अजय राणा , अजय बाबू शर्मा , सूबेदार सिंह राघव आदि सहयोगी बने ।
More Stories
हरदोई04जुलाई25* पिहानी आईटीआई में वृक्षारोपणः ब्लॉक प्रमुख और वन रेंज अधिकारी ने मां के नाम लगाए पौधे
एटा4जुलाई25*एटा- खून से लथपथ अवस्था में मिला युवती का शव- निर्मम हत्या की जताई जा रहीं आशंका,
जयपुर4जुलाई25*बाइक होटल्स एंड रिसॉर्ट्स – लीडरशिप हडल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ