अब्दुल जब्बार
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
मवई पावर हाउस पर ग्रामीणों ने किया जोरदार धरना प्रदर्शन
भेलसर(अयोध्या)इस समय निकल रही कड़ाके की धूप व पड़ रही उमस भरी भीषण गर्मी में विधुत संकट का दंश झेल रहे सैकड़ों ग्रामीणों ने बीपी मवई पावर हाउस पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो महीने से 24 घंटे में सिर्फ एक दो घंटे ही बिजली मिल रही है जिससे भीषण गर्मी और पानी की भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।धरना स्थल पर जैसुपुर,मवई,मोहम्मद दाऊदपुर सहित आसपास के कई गांवों के ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचे धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंत्री तौहीद अहमद, अब्दुल्ला खान, तौसीफ शेख,सारिक शेख,तस्वीर खान, मोहम्मद अल्तमस,अली खान,यासिर खान, तौसीफ खान और मोहम्मद नेता सहित कई जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने किया।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक नियमित बिजली आपूर्ति शुरू नहीं होती है तब तक वह न तो बिजली का बिल भरेंगे और न ही मीटर रीडिंग लेने देंगे।इस मुद्दे पर जेई अखिलेश कुमार से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत एसडीओ साहब को भी आवेदन के माध्यम से दी है और इस पर उच्च अधिकारियों द्वारा जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।वहीं ग्रामीणों की यह नाराजगी अब प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है लगातार दो महीने से बिजली संकट का दंश झेल रहे इन इलाकों के लोगों में अब जनाक्रोश तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,