November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या4सितम्बर25*राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अद्वितीय – चंद्रेश त्रिपाठी

अयोध्या4सितम्बर25*राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अद्वितीय – चंद्रेश त्रिपाठी

अब्दुल जब्बार

अयोध्या4सितम्बर25*राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अद्वितीय – चंद्रेश त्रिपाठी

भेलसर(अयोध्या)शिक्षक केवल ज्ञान का भंडार ही नहीं बल्कि समाज को नई दिशा देने वाले सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। यह बातें मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी ने लायंस क्लब रुदौली द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के भीतर निहित गुणों को पहचानकर उन्हें नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का काम करते हैं। समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अद्वितीय है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. निहाल रज़ा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में शिक्षक केवल पुस्तकीय ज्ञान देने वाले नहीं हैं, बल्कि वे समाज के संस्कार गढ़ने वाले शिल्पकार हैं। जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी को गढ़कर उसे एक उपयोगी मटके का रूप देता है, उसी प्रकार शिक्षक विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को आकार देकर उन्हें योग्य और जिम्मेदार नागरिक बनाता है। एक अच्छा शिक्षक ही आने वाली पीढ़ी के चरित्र, विचार और भविष्य की नींव रखता है। जिस प्रकार दीपक स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी देता है, उसी प्रकार शिक्षक कठिन परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों को उजाला देने का कार्य करते हैं। हमें हर दिन शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए, न कि केवल शिक्षक दिवस पर।
यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कबीरालय रुदौली डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री चंद्रेश त्रिपाठी एवं डॉ. निहाल रज़ा ने दीप प्रज्वलन और भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी एवं दूरदर्शन उद्घोषक प्रेमकांत तिवारी ने किया।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों कवि कामेशमणी पाठक, उप्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, आशीष शर्मा, शीतला प्रसाद मिश्र, हरिशंकर शुक्ला, डॉ. भावना मिश्र और लायन एच.एन. सिंह ने अपने विचार रखे और समाज में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों डॉ. साधना अग्रवाल, देवेंद्र चरण खरे आलोक, अनवर हुसैन, आनंद शर्मा, मोहम्मद अरशद, गया शंकर द्विवेदी व मनीराम यादव को शॉल उढ़ाकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर लायन सचिव अनिल खरे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि लायंस क्लब रुदौली समाजसेवा के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना योगदान निरंतर देता रहेगा। कार्यक्रम में 200 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।